झुरझुरी मुखिया प्रियंका कुमारी के द्वारा बच्चो के बीच किया पौसाक वितरण ।
झुरझुरी मुखिया प्रियंका कुमारी के द्वारा बच्चो के बीच किया पौसाक वितरण ।
झुरझुरी मुखिया प्रियंका कुमारी के द्वारा बच्चो के बीच किया पौसाक वितरण ।
बरकट्ठा: हजारीबाग जिला के बरकट्ठा प्रखंड के झुरझुरी पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय गंगाटीयही में लगभग 45 बच्चो के बीच बटा गया और उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय तरबेचवा झुरझुरी में लगभग 71 बचो को मुखिया प्रियंका कुमारी ने स्कूली बच्चों के बीच पौसाक वितरण किया ।
मौके पर मुखिया प्रियंका कुमारी ने कहा कि सरकार हर तरह की सुविधा आप सभी छात्रों को दे रही है आप मन लगाकर पढ़ें और अपने माता-पिता और शिक्षक एवं स्कूल का नाम रौशन करें ।
पोसाक वितरण कार्यक्रम में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय गंगाटियाही के प्रधानाध्यापक भीखन प्रजापति , पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रामेश्वर महतो ,प्रबंधन समिति अध्यक्ष शांति देवी, शिबू सोरेन वार्ड सदस्य ,बीरेंद्र बस्के , शिक्षक कुलदीप यादव एवं उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय तरबेचवा के प्रधानाध्यापक देवकी राम , सहायक अध्यापक कोलेश्वर यादव, सहायक अध्यापक शिक्षक मनोज प्रसाद, प्रबंधन समिति अध्यक्ष सविता देवी , शांति देवी वार्ड सदस्य व अन्य शिक्षक, गणमान्य व्यक्ति एवं छात्र छात्राओं उपस्थित रहे।