Breaking Newsचुनावझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

झुरझुरी मुखिया प्रियंका कुमारी के अध्यक्षता में वनाधिकार समिति का हुआ गठन। 

अध्यक्ष बने खगेंद्र प्रसाद, सचिव गजाधर यादव उर्फ बिट्टू।

झुरझुरी मुखिया प्रियंका कुमारी के अध्यक्षता में वनाधिकार समिति का हुआ गठन। 

अध्यक्ष बने खगेंद्र प्रसाद, सचिव गजाधर यादव उर्फ बिट्टू।

 बरकट्ठा: झुरझुरी पंचायत सचिवालय में झुरझुरी पंचायत मुखिया प्रियंका कुमारी के अध्यक्षता में ग्राम झुरझुरी, गंगटीयाही , अल्पीटो और सकरेज में ग्रामसभा कर अबुआ बीर दिशोम अभियान 2023 के क्रियान्वयन तथा वन अधिकार समिति के गठन किया गया । इस ग्रामसभा कर सभी सदस्यों ने शांति पूर्ण तरीके से पांच गांव में चार गांव का ग्राम सभा संपन्न हुई । एक ग्राम गुंजरा में ग्राम सभा को किया गया रद्द । ग्राम झुरझुरी से खगेंद्र प्रसाद को अध्यक्ष,उपाध्यक्ष बाबूचंद प्रसाद, गजाधर यादव को सचिव एवं ममता देवी को कोषाध्यक्ष बनाया गया, गंगटीयाही में बीरेंद्र बसके अध्यक्ष,बिनोद प्रसाद सचिव बने ।

ग्राम अल्पीटो से तेजो महतो अध्यक्ष,चंदन कुमार भारती सचिव,अशोक कुमार उपाध्यक्ष एवम नारायण प्रसाद कोषाध्यक्ष बने ।

ग्राम सकरेज से संतोष मुर्मू अध्यक्ष,प्रमोद रविदास सचिव,उमेश कुमार यादव उपाध्यक्ष एवं अनिल रविदास को कोषाध्यक्ष बनया गया है ।ग्राम गुंजरा को फिलहर अगले आदेश तक ग्राम सभा को स्थगित किया गया है ।

इस अवसर पर पंचायत सचिव प्रदीप मेहता,रोजगार सेवक प्रवीण वर्मा,उमेश प्रसाद बीएफटी,अरुण हितेषी बीएफडी,रामेश्वर महतो,प्रयाग रविदास वार्ड सदस्य,वार्ड सदस्य प्रतिनिधि छोटी लाल प्रसाद, निरपत प्रसाद,शोभा देवी,राजकुमार चौधरी, बबुनी रविदास,संजू देवी,रीना कुमारी,दीपचंद प्रसाद,मुन्नलाल प्रसाद,बबलू प्रसाद,अनिता कुमारी, दुर्गी लाल प्रसाद, अशोदा देवी एवं सैकड़ों संख्या में ग्रामीण जनता उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button