Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदिल्लीदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़शिक्षाहेल्थ

झुरझुरी पंचायत आज आदर्श पंचायत बनने की ओर अग्रसर: मुखिया प्रियंका कुमारी 

झुरझुरी पंचायत आज आदर्श पंचायत बनने की ओर अग्रसर: मुखिया प्रियंका कुमारी 

 

झुरझुरी पंचायत आज आदर्श पंचायत बनने की ओर अग्रसर: मुखिया प्रियंका कुमारी 

कुंवर यादव (प्रबंध निदेशक)

हजारीबाग/बरकट्ठा : बरकट्ठा प्रखंड अंतर्गत झुरझुरी पंचायत आज आदर्श पंचायत बनने की ओर अग्रसर दिख रहा है। सही मायने में सरकार ने जो पंचायती राज व्यवस्था की कल्पना की थी वह साकार होते देखना है तो झुरझुरी पंचायत जाकर देखें । आलम यह है कि ससमय ग्राम सभा और सरकार की योजनाओं को क्रियान्वित करने का जो रोड मैप इस पंचायत की प्रभारी मुखिया प्रियंका कुमारी ने तैयार करने की कोशिश की है । मुखिया प्रियंका कुमारी क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर आम ग्रामीणों में सरकार के प्रति संतुष्टि का भाव पैदा करते दिख रही है। झुरझूरी पंचायत मूलतः ओबीसी,मेनोर्टी , एससी एवं एस्टी आबादी की बहुलता वाला क्षेत्र है जहां एक और क्षेत्र के महिला एवं पुरुष ग्रामीण मुखिया प्रियंका कुमारी के कार्यशैली को देखकर खुश हैं वहीं लगातार क्षेत्र भ्रमण के दौरान वह बच्चों से भी मिलती हैं और उनके स्वास्थ्य एवं पोषण की स्थिति का जायजा लेती हैं।

मुखिया प्रियंका कुमारी क्षेत्र भ्रमण करने के दौरान  फोटो

झुरझूरी पंचायत के ग्रामीण को श्रम एवं नियोजन विभाग की ओर से लेबर कार्ड , समाज कल्याण विभाग की ओर से महिलाओं एवं बच्चों के लिए चलाई जा रही योजनाएं, कल्याण विभाग की ओर से हरिजन एवं आदिवासियों के लिए चलाई जा रही योजनाएं और मनरेगा की ओर से लोगों को दिए जा रहे कार्य को अशिक्षित ग्रामीणों के बीच बतलाकर लगातार उनके जीवन शैली के सुधार में लगी हैं।

बच्चों को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने के दौरान फोटो

पंचायत के सकरेज के चटनियां सिंघा आदिवासी टोला,रविदास टोला,यादव टोला,मियां टोला, टंडपर,NH 2 रोड पर , गांगटीयाही, गुंजरा,सतघरवा, अल्पीटो ये सभी क्षेत्रो में घूम कर प्रियंका कुमारी ने नलजल योजना में सुधार, झारखंड मुख्यमंत्री मंईया समान योजना , सार्वजनिक शौचालय, सड़क निर्माण, प्राथमिक विद्यालय में घेराबंदी,राशन कार्ड में नाम जोड़ना, बिरधा, विधवा एवं विकलांग पेंशन योजना धार्मिक स्थल को घेराबंदी होना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए क्षेत्र को बेहतरी की ओर ले जाने का खाका तैयार किया । हेमंत सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास की स्थिति यदि देखना है तो मुखिया प्रियंका कुमारी के पंचायत झुरझुरी जाकर देखें एक भी ऐसे लाभुक आपको ऐसे नहीं दिखाई देंगे जिनके पास पक्का मकान पूर्व से हो और सबसे मजे की बात यह है कि जहां एक और आवास योजना में धांधली को लेकर आए दिन जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर तक को शिकायतें मिलती है वहीं इस पंचायत में वर्तमान मुखिया प्रियंका कुमारी के कार्यकाल में मिलने वाले आवास योजना पर कोई भी भ्रष्टाचार को लेकर उंगली नहीं उठा सकता ।

आलम यह है कि पूर्व में प्रखंड कर्मियों के ऊपर भी जो आरोप पैसे लेने को लेकर लगाई जाती थी उस पर भी इस पंचायत के लोगों ने विराम लगा दी है । पूरे क्षेत्र में प्रियंका कुमारी ने यह घोषणा कर रखी है कि यदि कोई भी सरकारी या गैर सरकारी व्यक्ति किसी भी तरह की योजना के लिए एक भी पैसे का डिमांड करें तो तत्काल उन्हें 9304366162 इस नंबर पर सूचित करे ताकि भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली कार्यशैली पर विराम लग सके और उसका नतीजा यह निकला कि आज इस पंचायत के अशिक्षित ग्रामीणों को जहां यह समझाया जाता था कि इस तरह की योजनाओं में खर्च तो होता ही है और उनसे काफी रकम ठग लिए जाते थे और आज बगैर रकम खर्च किए सरकारी योजनाओं का लाभ उन्हें मिल रहा है जिससे उनकी आंखें खुलती नजर आ रही है ।

झुरझुरी पंचायत में मुखिया प्रियंका कुमारी को कार्य करने का जो अवसर मिला है उसे उन्होंने चैलेंज के तौर पर स्वीकार किया है ताकि उनकी कार्यशैली एक मिसाल बन सके ।

Related Articles

Back to top button