Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइव न्यूज़शिक्षा

झुरझुरी उत्क्रमित उच्च विद्यालय को +2 उच्च विद्यालय में उत्क्रमण हेतु संसद को सौंपा ज्ञापन ।

झुरझुरी उत्क्रमित उच्च विद्यालय को +2 उच्च विद्यालय में उत्क्रमण हेतु संसद को सौंपा ज्ञापन ।

झुरझुरी उत्क्रमित उच्च विद्यालय को +2 उच्च विद्यालय उत्क्रमण हेतु संसद को सौंपा ज्ञापन ।

संवादादता: कुंवर यादव/ईश्वर यादव 

 हजारीबाग : बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के झुरझुरी उत्क्रमित उच्च विद्यालय झुरझुरी को +2 उच्च विद्यालय में उत्क्रमण किया जाए इसको लेकर समाजसेवी पवन कुमार ने शिक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार एवं कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी को सौंपा ज्ञापन ।

 

आपको बता दें कि कोडरमा संसद अन्नपूर्णा देवी को ज्ञापन के द्वारा प्रधानाध्यापक ने कहा है की यह उत्क्रमित उच्च विद्यालय झुरझुरी जो है , पहले मध्य विद्यालय झुरझुरी था जिसका उत्क्रमण वर्ष 2010 – 11 में इस स्कूल को मध्य से उच्च विद्यालय में उत्क्रमण किया गया।

आपको यह भी बता दे कि प्रधानाध्यापक ने यह भी कहा कि यह विद्यालय उत्क्रमण के समय से ही इस विद्यालय में कक्षा 9 वीं एवं 10 वीं में नामांकन की संख्या बढ़ता जा रहा है तथा क्षेत्र का शैक्षणिक स्तर में काफी सुधार हुआ है और मैट्रिक दसवीं का परिणाम भी हर वर्ष काफी अच्छा रहा है । लेकिन मैट्रिक के बाद बहुत सारे बच्चे प्लस टू विद्यालय एवं महाविद्यालय की दूरी के कारण या तो नामांकन ही नहीं करवाते यदि करवाते हैं तो आवागमन की परेशानी या आर्थिक कमजोरी के कारण पढ़ाई बीच में ही छोड़ देते है l

 

इस स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों के सहयोग से प्रधानाध्यापक ने कोडरमा सांसद सह शिक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार अन्नपूर्णा देवी को उत्क्रमित उच्च विद्यालय झुरझुरी को प्लस टू उच्च विद्यालय में उत्क्रमण करने हेतु समाजसेवी पवन कुमार , झुरझुरी पंचायत उप मुखिया प्रतिनिधि सुखदेव यादव,बिट्टू यादव,मजीद आलम,मोहन प्रसाद यदि लोगो के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।

Related Articles

Back to top button