Breaking Newsझारखण्डटेक्नोलॉजीताजा खबरराजनीतिलाइव न्यूज़

झुरझुरी अल्पिटो में मुखिया एवं जिला परिषद सदस्य की पहल से लगा 100KVA,63KVA का ट्रांसफार्मर । 

क्षेत्र की बिजली,पानी,रोजगार एवं संडक उपलब्ध करवाना ही हमारी पहली प्राथमिकता : मुखिया प्रियंका कुमारी 

झुरझुरी अल्पिटो में मुखिया एवं जिला परिषद सदस्य की पहल से लगा 100KVA,63KVA का ट्रांसफार्मर । 

क्षेत्र की बिजली,पानी,रोजगार एवं संडक उपलब्ध करवाना ही हमारी पहली प्राथमिकता : मुखिया प्रियंका कुमारी 

बरकट्ठा: बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत झुरझुरी ग्राम पंचायत के मुखिया प्रियंका कुमारी,जिला परिषद सदस्य कुमकुम देवी एवं जिला परिषद सदस्य प्रेरणा प्रिया ने संयुक्त रूप से झुरझुरी पंचायत के अल्पिटो में 100 KVA और 63 KVA का ट्रांसफॉर्मर को नारियल व फीता काटकर किया गया शुभारंभ । मुखिया प्रियंका कुमारी ने कही कि लगभग दस दिनों से यहाँ के ग्रामीण अंधेरे में जीवन व्यतीत कर रहे थे।बच्चे की पढ़ाई लिखाई व धनरोपनी में बिजली अभाव के कारण क्षेत्र के लोग परेशान थे। मुखिया के द्वारा जिला परिषद सदस्य कुमकुम देवी एवं प्रेरणा प्रिया से बातचीत किया गया और समस्या से अवगत कराया गया शिकायत मिलने के तुरंत बाद जिला परिषद सदस्य कुमकुम देवी ने इस मामले पर संज्ञान लिया और उनके अथक प्रयास से बिजली विभाग के जीएम,बरही रेंज के एसडीओ सत्यदेव कुमार व इंजीनयर साहब की पहल पर ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाया गया। कुमकुम देवी ने कहीं की हमारी पहली प्राथमिकता क्षेत्र की जनता के साथ सुख दुःख के साथी बनकर क्षेत्र की विकास में सहयोग करना है।

उन्होंने यह भी कही कि क्षेत्र के विकास के लिए क्षेत्र की जनता की जिस भी परिस्थिति में जरूरत हो आप बेझिझक संपर्क करे। वही जिला परिषद सदस्य प्रेरणा प्रिया ने कही की हम क्षेत्र की समस्या का निदान के लिए हमेशा तत्पर रहते है ।क्षेत्र में सुखाड़ के लिए भी सरकार से मिलकर जल्द पहल किया जाएगा ।

उद्घाटन में वार्ड सदस्य गीता देवी, वार्ड सदस्य प्रयाग रविदास,विकास कुमार समाजसेवी,मुखिया प्रतिनिधि सुखदेव यादव,चंद्रकात पांडेय समाज सेवी,अजय कुमार, उमेश प्रसाद ,मुन्ना प्रसाद, बाबूलाल महतो, संतोष प्रसाद ,बाबू चांद प्रसाद ,रितु मैडम ,मुकेश यादव, रोहन पासवान ,छोटी महतो ,नारायण प्रसाद, इत्यादि दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button