Breaking Newsचुनावझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

झारखण्ड संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग की गयी |

झारखण्ड संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग की गयी |

 

झारखण्ड संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग की गयी |

पलामू: अखिल झारखण्ड छात्र संघ ( आजसू ) द्वारा आज परिसदन भवन में एक प्रेस वार्ता की गयी जिसमे झारखण्ड संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग की गयी | अखिल झारखण्ड छात्र संघ (आजसू ) के नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय प्रभारी अभिषेक राज ने कहा की जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में बड़ी मात्रा में धांधली हुयी है | सरकार द्वारा प्रश्न पत्र लीक मामले को लेकर गठित एसआईटी से आजसू संतुष्ट नहीं है | छात्रों के हक़ अधिकार के मुद्दों को लेकर आजसू झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) के खिलाफ अपनी चार सूत्री मांगो को लेकर राज्यव्यापी आंदोलन करेगी |इन मानगो में परीक्षा की जांच सीबीआई से कराने ,इस परीक्षा में हुए धांधली के खिलाफ आंदोलन कर रहे निर्दोष छात्रों पर से प्रत्मिकी अविलंब वापस लेने, झारखण्ड चयन आयोग के अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों को बर्खास्त करने , गलत तरीके से चयनित परीक्षा एजेंसी को काली सूचि में डालने के साथ साथ झारखण्ड नकल कानून के तहत कानूनी कार्यवाही करने की मांग मुख्या रूप से शामिल है | अभिषेक ने बताया की पेपर लीक मामले में अखिल झारखण्ड छात्र संघ 12 फरवरी को सभी विश्वविद्यालय /महाविद्यालय मुख्यालय पर हस्ताक्षर अभियान , 13 फ़रवरी की संध्या को मशाल जुलूस और प्रदर्शन , 15 फ़रवरी को मुख्यमंत्री को उपयुक्त के माध्यम से सीबीआई जांच की मांग के लिए पत्र और 17 फ़रवरी को राजभवन के समक्ष एक दिवसीय प्रदर्शन का आयोजन किया जायेगा | 6 लाख 50 हजार अभियर्थियों ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया था |फॉर्म भरने के लिए एसटी – एससी वर्ग के अभियर्थियों से 50 रुपये और समान वर्ग के अभियर्थियों से 100 रुपये आवेदन शुल्क लिए गए थे | 28 जनवरी को हुयी परीक्षा से पहले ही सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र और आंसर वायरल हो गए थे |परीक्षा की सुबह बिहार में अभियर्थियों को जवाब याद कराते भी वीडियो वायरल हुआ था |

सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राहुल मिश्रा ने कहा की हिघ्कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद इस परीक्षा का आयोजन कराया गया | पूर्व मुख्यमंत्री सह आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो जी द्वारा विधान सभा के विशेष सत्र में झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग की युवा विरोधी कार्यशैली और सीजीएल परीक्षा में हुयी धांधली एवं प्रश्न पत्र लीक मामले को पुरजोर तरीके से उठाते हुए उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की गयी थी | प्रेस वार्ता में विश्वविद्यालय प्रभारी अभिषेक राज, पलामू जिला अध्यक्ष राहुल मिश्रा, हिमांशु सिंह ,बिपिन शुक्ला ,सनी ,प्रियांशु वर्मा, मुकेश पासवान,समीर तिवारी आदि छात्र मौजूद थे |

Related Articles

Back to top button