झारखण्ड में कोरोना का विस्फोट ,
24 घंटे में डबल हो रहे कोरोना के मामले
झारखंड में कोरोना ब्लास्ट हुआ है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 2681 नए मरीज मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा 1196 संक्रमित रांची के हैं। इसके साथ ही काेराेना से पूर्वी सिंहभूम में दाे लाेगाें की माैत भी हुई। राज्य में अब 7681 एक्टिव मामले हैं।
राज्य में लगभग 24 घंटे में कोरोना के मरीज लगभग डबल हो जा रहे हैं। इससे पहले सोमवार को राज्य 1481 संक्रमित मिले थे। हालांकि इसे जांच की संख्या बढ़ने से भी जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल राज्य में रोजाना औसतन 32 हजार सैंपलों की जांच हाे रही थी। मंगलवार को राज्य में कुल 55010 सैंपलों की जांच हुई। जांच 1.72 गुना बढ़ी ताे मरीजों की संख्या भी 1.81 गुना बढ़ गई।संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर पूर्वी सिंहभूम रहा। यहां 402 मरीज मिले।
एक दिन मे रांची के 25 से ज्यादा डॉक्टर संक्रमित
हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक संक्रमितों में 25 से ज्यादा डॉक्टर और दर्जन भर मेडिकल स्टाफ शामिल हैं। रांची का संक्रमण दर पिछले 24 घंटे में 11.32 प्रतिशत से घटकर 9.63 प्रतिशत पर पहुंच गया है।
सदर अस्पताल में 250 अतिरिक्त हेल्थवर्कर्स की तैनाती
इधर कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सदर अस्पताल रांची में 250 अतिरिक्त हेल्थवर्कर्स की तैनाती की गई है। इनमें डॉक्टर के साथ पारा चिकित्साकर्मी भी शामिल हैं। जिला प्रशासन की तरफ से इस बार यहां 17 विशेषज्ञ और 12 अति विशिष्ट चिकित्सक तैनात किए गए हैं।