Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न मांगों को लेकर चैताडीह स्थित झारखंड गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय में पुलिस उपाधीक्षक के नाम एक आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न मांगों को लेकर चैताडीह स्थित झारखंड गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय में पुलिस उपाधीक्षक के नाम एक आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

 

झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न मांगों को लेकर चैताडीह स्थित झारखंड गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय में पुलिस उपाधीक्षक के नाम एक आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह :  झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को विभिन्न मांगों को लेकर चैताडीह स्थित झारखंड गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय में पुलिस उपाधीक्षक के नाम एक आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। दिए गए आवेदन में बताया गया कि सेवा मुक्त गृह रक्षक सहदेव राय उमेश चौधरी दिलीप कुमार प्रदीप पांडे एवं अन्य के द्वारा एक फर्जी संगठन बनाकर कार्यालय पर दबाव बनाया जा रहा है साथ ही अपने चहेतों को रिश्वत लेकर मनचाहे जगह पर कमान दिलाने तथा जवानों को लड़ाने का कार्य किया जा रहा है। आवेदन में बताया गया कि 30 मई को उत्पाद विभाग का धारणा भी इन्हीं लोगों का रचा हुआ षड्यंत्र था। इस बाबत एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि गृह रक्षक दीपेंद्र सिंह ने रामबचन यादव, अजय कुमार सिंह, सुरेन्द्र यादव के नाम से मारपीट और छींतई करने से संबंधित आवेदन थाना और पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय में देकर फर्जी मामला दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस उपाधीक्षक बिना जांच पड़ताल किए और बिना स्पष्टीकरण दिए तीनों गृह रक्षकों को कार्य से हटा दिया गया जो नियम के विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि यह सब एक सोची समझी साजिश के तहत की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक को जांच पड़ताल करके ही कार्यवाई करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि गलत लोगों के खिलाफ पुलिस अधिकारी जल्द ही टीम बनाकर कार्रवाई करें अन्यथा जल्द ही एक तिथि निर्धारित कर इसके खिलाफ अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा। मौके पर कार्यों से हटाए गए सभी ग्रह रक्षक मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button