Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

झारखंड स्टेट जूनियर सब जूनियर चैंपियनशिप में विजेता खिलाड़ियों को तैराकी संघ के द्वारा किया गया सम्मानित।

सभी खिलाड़ियों ने हजारीबाग शहर का नाम रोशन किया है :– हर्ष अजमेरा।

झारखंड स्टेट जूनियर सब जूनियर चैंपियनशिप में विजेता खिलाड़ियों को तैराकी संघ के द्वारा किया गया सम्मानित।

सभी खिलाड़ियों ने हजारीबाग शहर का नाम रोशन किया है :– हर्ष अजमेरा।

हजारीबाग:  शिक्षा के साथ खेल के प्रति शहर के युवक काफी प्रोत्साहित नजर आ रहे हैं इसी क्रम रांची में आयोजित तैराकी कार्यक्रम में हजारीबाग के कई युवक सम्मिलित हुए हजारीबाग का परचम लहराते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। 21 मेडल जीते है साथ ही ग्रुप 2 में हजारीबाग टीम को उपविजेता भी घोषित किया गया था । इस उपलब्धि पर हजारीबाग जिला तैराकी संघ के के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बतौर अतिथि के रूप में शहर के युवा समाजसेवी सह अध्यक्ष हर्ष अजमेरा एवं उपाध्यक्ष विकाश कुमार सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए। सभी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

साथ ही सभी ने खिलाड़ियों को टी-शर्ट एवं फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया है।

सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों के नाम निश्चय कुमार, आयुष आदर्श, पीयूष राणा, रूपम राज, गु्प्ता श्रीयांशु कुमार, अमित कुमार, कुमार नीतीश, कुमार निधिश विवेक राज,एकलव्य वर्मा, सोबिर पाल,शिवमकार कुमार,अक्षय मिश्रा शौर्य कुमार आरव राज, अयान गोप शामिल है। टीम के साथ मे कोच मनु कुमार राणा ,गौरव कुमार टीम मैनेजर कौशल कुमार सह मैनेजर सत्यम कुमार टेक्निकल ऑफिशियल गणपति राम को भी सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि सचिव डा प्रहलाद सिंह के नेतृत्व में 22 सदस्यों की टीम रांची गई थी।

मौके पर हर्ष अजमेरा ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी ने हजारीबाग शहर का नाम रोशन किया है। इसी तरह आप शहर तथा राज्य का नाम रोशन करते हुए राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खेल में जीत हासिल करें। हम सब आपके साथ सदैव खड़े हैं।

मौके पर विकास कुमार ने कहा कि इन तैराकों को अच्छे कोच के द्वारा स्पेशल ट्रेनिंग दिलाई जाएगी।

मौके पर अध्यक्ष हर्ष अजमेरा ,उपाध्यक्ष विकास कुमार सचिव डॉक्टर प्रहलाद सिंह, सह-सचिव मनु कुमार राणा, गणपति राम, रवि सिंह, राज कुमार शानू, बेंजामिन बरोई, रविंद्र कुमार,धर्मेंद्र साहू, रूपेंद्र कुमार,सीताराम साव मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button