Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइव न्यूज़
झारखंड राज्य जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सेवा संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा.
झारखंड राज्य जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सेवा संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा.
झारखंड राज्य जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सेवा संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा.
ब्यूरो रिपोर्ट
रांची: झारखंड राज्य जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सेवा संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा. उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि लगभग 300 पदाधिकारी और कर्मचारी पिछले दस वर्षों से ज्यादा समय से जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) में अनुबंध पर लगातार कार्य कर रहे हैं. ऐसे में हम सभी की सेवा के नियमितीकरण अथवा अन्य विभागों ,कार्यालयों में समायोजन किया जाए. उन्होंने पिछले 10 माह से मानदेय का भुगतान लंबित रहने समेत अन्य समस्याओं से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया. प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से इन समस्याओं के निराकरण की दिशा में पहल करने का आग्रह किया. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर जायज और यथोचित कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर विधायक बसंत सोरेन भी मौजूद थे.