Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

झारखंड राज्य के 6 जिले कोडरमा, चतरा,धनबाद, गिरीडीह, गोड्डा एवं दुमका की पोषण सखियां पूर्व से लेकर अब तक अपने – अपने जिला में आंदोलनरत है

झारखंड राज्य के 6 जिले कोडरमा, चतरा,धनबाद, गिरीडीह, गोड्डा एवं दुमका की पोषण सखियां पूर्व से लेकर अब तक अपने - अपने जिला में आंदोलनरत है

 

झारखंड राज्य के 6 जिले कोडरमा, चतरा,धनबाद, गिरीडीह, गोड्डा एवं दुमका की पोषण सखियां पूर्व से लेकर अब तक अपने – अपने जिला में आंदोलनरत है

गिरीडीह, मनोज कुमार।

गिरीडीह: झारखंड राज्य के 6 जिले कोडरमा, चतरा,धनबाद, गिरीडीह, गोड्डा एवं दुमका की पोषण सखियां पूर्व से लेकर अब तक अपने – अपने जिला में आंदोलनरत है अपनी मांगों को लेकर पुनः एक बार गिरिडीह जिले की पोषण सखी झामुमो कार्यालय को 8 तारीख दिन बुधवार को घेराव करेगी। प्रदेश महासचिव प्रमिला कुमारी ने बताय की पोषण सखी की नौकरी वापसी के लिए झारखंड स्थापना दिवस के दिन माननीय मुख्यमंत्री घोषणा करें ।

अन्यथा बाध्य होकर सभी पोषण सखी सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाने के लिए मजबूर होगी जिसकी सारी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। सरकार से पोषण सखियों को लगातार सकारात्मक आश्वासन के बाद भी अभी तक कुछ पहल नहीं किया गया है जिसको याद दिलाने के लिए कल गिरिडीह जिले की तमाम पोषण सखी जेएमएम कार्यालय में उपस्थित होकर अपनी आवाजों को बुलंद करेगी।

Related Articles

Back to top button