Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइव न्यूज़

झारखंड मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से विभिन्न आदिवासी संघों / समितियों के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

रांची समेत अनुसूचित जिलों में नगर निकाय के एकल पद के आरक्षण से जुड़ी त्रुटियों से कराया अवगत । 

झारखंड मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से विभिन्न आदिवासी संघों / समितियों के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात, रांची समेत अनुसूचित जिलों में नगर निकाय के एकल पद के आरक्षण से जुड़ी त्रुटियों से कराया अवगत । 

रांची: ब्यूरो रिपोर्ट 

 रांची: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष श्री अजय तिर्की के नेतृत्व में राजी पाड़हा सरना प्रार्थना सभा भारत, आदिवासी जन परिषद, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद, आदिवासी सेना, आदिवासी लोहरा समाज, जन आदिवासी केंद्रीय परिषद, झारखंड क्षेत्रीय पाड़हा समिति, कांके रोड सरना समिति, राष्ट्रीय आदिवासी मुंडा परिषद,

एचईसी विस्थापित मोर्चा और 22 पाड़हा चेटे संघा के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मुख्यमंत्री को इस बात से अवगत कराया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर नगर निगम/ नगर पर्षद/ नगर पंचायत के एकल पद – महापौर/ अध्यक्ष को आरक्षित करने में कई त्रुटियां हैं। रांची समेत अनुसूचित जिलों के कई नगर निकाय में पहले से अनुसूचित जनजाति के आरक्षित महापौर/ अध्यक्ष के पद को अनुसूचित जाति अथवा सामान्य घोषित कर दिया गया है। यह संविधान के प्रावधानों के अनुकूल भी नहीं है ।

यह आदिवासी जनमानस की भावनाओं के भी खिलाफ है। सरकार अनुसूचित जिलों के नगर निकायों के एकल पद आरक्षण के मामले में उचित और कानून संगत कदम उठाए। इस मौके पर मुख्यमंत्री के सचिव श्री विनय कुमार चौबे मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button