झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के निधन पर सर जे सी बोस बालिका उच्च विद्यालय में किया गया शोक सभा का आयोजन
झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के निधन पर सर जे सी बोस बालिका उच्च विद्यालय में किया गया शोक सभा का आयोजन
झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के निधन पर सर जे सी बोस बालिका उच्च विद्यालय में किया गया शोक सभा का आयोजन
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय में झारखंड के माटी के लाल सरकारी विद्यालयों को प्राइवेट की तर्ज पर बदलने का विजन और उस पर जमीनी कार्य करने वाले
झारखण्ड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के असामयिक निधन पर
शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी , ADPO और APO ,सैकड़ों विद्यालय के छात्राएं सम्मानित प्रधानाध्यापक ,विद्यालय परिवार मौजूद थे सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया
झारखंड के लिए यह अपूरणीय क्षति है
ईश्वर इनकी दिव्य आत्मा को स्वर्गलोक में स्थान दे और परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें इस बाबत
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने माननीय मंत्री के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए झारखंड में शिक्षा जगत में चल रहे आमूलचूल परिवर्तन को एक गहरा झटका जैसा महसूस करते हुए कहा उत्कृष्ट और आदर्श विद्यालय की परिकल्पना सुबह के छात्र छात्राओं के लिए वरदान था आज ऐसा लग रहा है के सपना कैसे पूरा होगा लेकिन पूरा भरोसा है कि सूबे की सरकार इस सपने को दुगुने जोश उत्साह और ताकत के साथ पूरा करेगी जो इनकी आत्मा को सच्ची श्रद्धांजलि होगी
प्रधानाध्यापक मुन्ना प्रसाद कुशवाहा ने विद्यालय परिवार को यह बताते हुए भावता के दौर में चले गए स्पष्ट कहा की ऐसी सोच और ऐसी परिकल्पना जिसने सुबह के गरीब और मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए स्मार्ट क्लासरूम का सपना देखा था उत्कृष्ट विद्यालय करीब परिकल्पना की पंचायत से लेकर जिला तक और राज्य स्तर पर मेडिकल और इंजीनियरिंग के निशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराई ऐसे विजन वाले जमीन अस्तर से जुड़ने वाले आदरणीय शिक्षा मंत्री के आकस्मिक निधन से पूरा विद्यालय परिवार मर्म आहत है हम शोकसभा तो कर रहे हैं लेकिन साथ ही साथ यह भरोसा है कि उनके सपने को पूरा करते हुए उन मेधावी गरीब गांव के बच्चों के सपनों को भी पूरा करने में सरकार दोगुने उत्साह से काम करेगी ।