Breaking Newsझारखण्डताजा खबरमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

झंडा मैदान में स्वदेशी हस्तशिल्प मेला का उद्घाटन सदर विधायक सुदीब्य कुमार सोनू ने फीता काट कर किया।

झंडा मैदान में स्वदेशी हस्तशिल्प मेला का उद्घाटन सदर विधायक सुदीब्य कुमार सोनू ने फीता काट कर किया।

 

झंडा मैदान में स्वदेशी हस्तशिल्प मेला का उद्घाटन सदर विधायक सुदीब्य कुमार सोनू ने फीता काट कर किया।

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह:  झंडा मैदान में शनिवार की शाम स्वदेशी हस्तशिल्प मेला का उद्घाटन सदर विधायक सुदीब्य कुमार सोनू ने फीता काट कर किया। इसके पूर्व विधायक का स्वागत बुके देकर किया गया। बताया गया कि इस मेले में लखनऊ का चिकन वर्क भदोही कालिन बनारसी सूट एवं साड़ी भागलपुर का सिल्क असम का बस से बना सामान गुजराती सूट एवं साड़ी सहारनपुर का फर्नीचर राजकोट की फैंसी ड्रेस आयुर्वेदिक दवाइयां खादी ग्राम उद्योग के वस्त्र आर्टिफिशियल ज्वेलरी समेत विभिन्न प्रकार के सामानों का स्टॉल लगाया गया है। जिसमें लोग आकर खरीदारी कर सकते हैं वहीं बच्चों के लिए देसी विदेशी झूलों के साथ-साथ ब्रेक डांस मिकी माउस और अन्य प्रकार के खेलकूद समान लगाए गए हैं। विधायक श्री सोनू ने इस मेले के लिए आयोजन को शुभकामनाएं देते हैं गिरिडीह लोगों से इसका फायदा उठाने की बात कही।

उन्होंने कहा कि यदि इसमें इतिहास से संबंधित पुस्तक का भी स्टॉल लगाया जाए तो मेले का आनंद बढ़ जाएगा। मौके पर मेला संचालक मोहम्मद आरिफ धर्मजीत चौधरी मुकेश गिरी कैफे मलिक छोटू चार्ली फिरदोस सहित कई लोग मौजूद थे

Related Articles

Back to top button