Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइव न्यूज़

झंडा मैदान में पंचायत प्रेरकों की एक बैठक संघ के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश वर्मा की अध्यक्षता में की गई।

झंडा मैदान में पंचायत प्रेरकों की एक बैठक संघ के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश वर्मा की अध्यक्षता में की गई।

 

झंडा मैदान में पंचायत प्रेरकों की एक बैठक संघ के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश वर्मा की अध्यक्षता में की गई।

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह: राज्य साक्षरता प्रेरक संघ गिरिडीह के बैनर तले सोमवार को झंडा मैदान में पंचायत प्रेरकों की एक बैठक संघ के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश वर्मा की अध्यक्षता में की गई। बैठक में अतिथि के तौर पर राज्य कर्मचारी संघ के महासचिव अशोक सिंह उपस्थित थे। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 10 फरवरी को झारखंड हाई कोर्ट रांची में झारखंड राज्य प्रेरक संघ एक याचिका दायर करेगी। जिसमें वर्ष 2003 से अब तक साक्षरता प्रेरक पर कार्यरत कर्मियों को सरकारी विभाग में समायोजन किए जाने एवं अक्टूबर 2017 से बकाया मानदेय का अति शीघ्र भुगतान की मांग की जाएगी। इस बाबत कर्मचारी संघ के महासचिव अशोक सिंह ने कहा कि राज्य साक्षरता प्रेरक लगातार लगभग 15 वर्षों से समाज में लोगों को शिक्षित करने का कार्य कर रही है। लेकिन कुछ वर्षों से सरकार ने अचानक मुंह मोड़ ली है। जिसका खामियाजा आज प्रेरक लोग के ऊपर बीत रहा है। उन्होंने कहा कि बाद में सरकार द्वारा पुनः सेवा के लिए चिट्ठी आई थी। लेकिन पदाधिकारी के स्तर पर सिर्फ डीपीएम और बीपीएम को सेवा पर रख लिया गया है जबकि शिक्षित करने वाले प्रेरक को छोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि सभी प्रेरक शिक्षित करने के अलावे बीएलओ आदि के कार्य भी किए है।

कहा कि इनकी मांगों को पूरा करने के लिए राज्य स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। जिला अध्यक्ष जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि हम लोग लगातार लोगों को शिक्षित करने के अलावा जनगणना का कार्य पारा शिक्षक के हड़ताल समय में पढ़ाने का कार्य किए है। इसके बावजूद भी हम लोगों का मानदेय वर्ष 2017 से बकाया है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि हम सभी प्रेरकों की सेवा स्थायी ओर बकाया मानदेय का भुगतान किया जाए। बैठक में जिला सचिव दशरथ पंडित उपाध्यक्ष रेयाज अख्तर बबलू कुमार साहू ममता कुमारी आशा देवी वसीम अंसारी समेत सैकड़ों प्रेरक मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button