Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

झंडा मैदान में आयोजित होने वाली गिरिडीह प्रीमीयर लीग नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर हुई बैठक ।

झंडा मैदान में आयोजित होने वाली गिरिडीह प्रीमीयर लीग नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर हुई बैठक ।

 

झंडा मैदान में आयोजित होने वाली गिरिडीह प्रीमीयर लीग नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर हुई बैठक ।

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह : झंडा मैदान में आयोजित होने वाली गिरिडीह प्रीमीयर लीग नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर सोमवार को नया परिसदन भवन मे आजसू जिला अध्यक्ष गुड्डू यादव की अध्यक्षता में एक बैठक हुई बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी मुख्य रूप से उपस्थित थी। बैठक के दौरान सबसे पहले आजसू के जिला अध्यक्ष समेत अन्य लोगों ने शिक्षा मंत्री का स्वागत बुके देकर किया जिसके बाद 27 और 28 मई को झंडा मैदान में आयोजित दो दिवसीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर बैठक की गई इस दौरान टूर्नामेंट में भाग ले रहे सभी 8 टीमों के कप्तान का चयन किया गया। बताया गया कि 2 दिवसीय गिरिडीह प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आयोजन होने जा रहा है। इस बाबत गुड्डू यादव ने बताया कि दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल क्रियान्वयन को लेकर सभी टीमों के कप्तानों और फ्रेंचाइजी के लोगों के साथ बैठक कर कई बातों पर चर्चा हुई।

उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के दीन अतिथि के तौर पर शिक्षा मंत्री को आमंत्रित किया गया। वहीं गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी टूर्नामेंट के दौरान मुख्य रूप से उपस्थित होंगे मौके पर कमेटी मेंबर मोहम्मद इरशाद अमित पांडे समेत सभी टीमों के कप्तान, कोच, ओर जिले के वरिष्ठ खिलाड़ी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button