Breaking Newsझारखण्डताजा खबर

ज्ञान ज्योति कॉलेज में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

यी कल के लिए लैंगिक समानता रखा गया थीम

संयुक्ता न्यूज डेस्क

हजारीबाग – ज्ञान ज्योति कॉलेज ऑफ फार्मेसी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। महिला सशक्तिकरण एवं महिला अधिकार और स्वतंत्रता को समर्पित इस दिवस के कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के निदेशक शंभू कुमार एवं सचिव विनय कुमार के द्वारा किया गया। 2022 के अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के थीम ‘ स्थायी कल के लिए लैंगिक समानता’ के अनुरूप फार्मेसी कॉलेज में अपने यहां नियोजित सभी महिला शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को साल, स्मृति चिन्ह तथा मिठाई देकर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर ज्ञान ज्योति कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी एवं एनटीपीसी के संयुक्त तत्वावधान में हजारीबाग के ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ी लगभग 500 महिलाओं को साल स्मृति पत्र देकर सम्मानित किया गया, क्योंकि आज ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं महिला सशक्तिकरण का आदर्श है क्योंकि इनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में व्याप्त पुरुष मानसिकता तथा परंपरा की जंजीरों को तोड़ कर इन लोगों के द्वारा राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button