जेसी बोस सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस गर्ल्स स्कूल में शिक्षकों एवम अभिभावकों की एक बैठक का आयोजन
जेसी बोस सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस गर्ल्स स्कूल में शिक्षकों एवम अभिभावकों की एक बैठक का आयोजन
जेसी बोस सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस गर्ल्स स्कूल में शिक्षकों एवम अभिभावकों की एक बैठक का आयोजन
गिरीडीह,मनोज कुमार।
गिरीडीह: सर जेसी बोस सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस गर्ल्स स्कूल में शिक्षकों एवम अभिभावकों की एक बैठक का आयोजन विद्यालय द्वारा किया गया बैठक की शुरुआत अतिथियों के स्वागत और प्राचार्य मुन्ना प्रसाद कुशवाहा और अभिभावकों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया मौके पर संगीत शिक्षिका के निर्देशन में छात्राओं द्वारा बहुत ही सुंदर स्वागत गीत भारत के विभिन्न प्रांतो के वेशभूषा में प्रस्तुत किया गया उसके बाद अभिभावकों के स्वागत में छात्राओं ने क्लासिकल नृत्य और दिल को छूने वाली भावनाओं से भारी संथाली नृत्य के साथ किया
बैठक का विषय प्रवेश करते हुए पैरेंट टीचर्स मीटिंग के विभिन्न बिंदुओं पर विषय प्रवेश वरीय शिक्षक अख्तर अंसारी ने किया
आज की बैठक में विद्यालय परिवार द्वारा सर्वप्रथम अभिभावकों को प्राथमिकता देते हुए उनकी बात को सुना गया संबोधित करते हुए अभिभावक साजिदा खातून ने कहा कि आप अपनी अपनी बच्चियों को ऐसी तालीम दें जिससे दूसरे अभिभावकों को प्रेरणा मिले
अभिभावक पवित्र देवी ने तो सबको भाव करते हुए कहा की किस मां-बाप खून पसीना खेत में बह कर अपनी बेटी को पड़ता है आज की बेटियों को यह भी समझना होगा
अभिभावक पंकज वर्मा ने अभिभावकों की जिम्मेदारी के बारे में चर्चा करते हुए आग्रह किया कि अभिभावकों को अपने बच्चों पर शिक्षकों से ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है
सोशल इमोशनल लर्निंग के जिला प्रभारी श्वेता ने हर्ष जौहर के माध्यम से बच्चियों के चेहरे पर खुशी लाने और उनके तनाव को दूर करने का तरीका अभ्यास करके बताया
वही वरीय शिक्षिका पपिया सरकार ने विद्यालय की सबसे बड़ी समस्या छात्राओं की कम उपस्थिति को लेकर बड़ी चिंता जाए अभिभावकों को कहा आप अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेजें
शिक्षक राकेश सर ने एक जिम्मेदार अभिभावक के बारे में चर्चा की तो
संध्या संथलिया ने साप्ताहिक जांच परीक्षा गुणात्मक शिक्षा में इसके फायदे के बारे में बताया ।
प्राचार्य
मुन्ना प्रसाद कुशवाहा ने
सरकार की महती योजना
स्कूल ऑफ एक्सीलेंस
इसके फायदे ,सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए आधुनिक संसाधनों,
शिक्षकों की पर्याप्त संख्या
और विद्यालय की गरिमा को आगे बढ़ाने में अभिवकों की भूमिका के बारे विस्तार से चर्चा किए।
कहा कि आप हमे अपने बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करें
हम आपको उत्कृष्ट प्रदर्शन देंगे,ये भरोसा रखिए।
प्राचार्य ने कहा विद्यालय विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने में ईमानदारी से लगा है …
जिसका सुखद परिणाम आज जनमानस में प्रतिबिंबित हो रहा है
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मोहम्मद अख्तर अंसारी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन वाली शिक्षिका गीता कुमारी सिंह ने मौके पर
विद्यालय के शिक्षक इंद्रदेव, राकेश ,शोभा, मिथिलेश्वर ,कमलेश्वर, बम शंकर ,राजेंद्र , कुसुम कुमारी, खुर्शीद ,सपना कुमारी, रेनू अग्रवाल ,स्मिता, अमरेश कुमार सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं और शिक्षक कर्मचारी उपस्थित थे।