Breaking Newsझारखण्डताजा खबरबिजनेसराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़शिक्षा

जेपीएससी मेंस के लिए चाणक्य आईएएस एकेडमी में खोरठा बैच की हुई शुरूआत 

आगामी शनिवार और रविवार को नि: शुल्क कक्षाएं, इच्छुक अभ्यर्थी हो सकते हैं शामिल 

जेपीएससी मेंस के लिए चाणक्य आईएएस एकेडमी में खोरठा बैच की हुई शुरूआत 

आगामी शनिवार और रविवार को नि: शुल्क कक्षाएं, इच्छुक अभ्यर्थी हो सकते हैं शामिल 

खोरठा भाषा विशेषज्ञ व रचनाकार प्रो दिनेश कुमार दिनमणि के माध्यम से ली जा रही है खोरठा भाषा एवं साहित्य की कक्षाएं

जॉब करने वाले अभ्यर्थियों को ध्यान में रखते हुए खोरठा भाषा एवं साहित्य की कक्षाएं की जा रही है संचालित 

हजारीबाग: ब्यूरो रिपोर्ट 

हज़ारीबाग:  स्थानीय कौशल्या प्लाजा स्थित चाणक्य आईएएस एकेडमी के हजारीबाग शाखा में जेपीएससी मेंस के लिए भाषा पेपर खोरठा भाषा एवं साहित्य की कक्षाएं शुरू कर दी गई है। कक्षाएं प्रत्येक शनिवार को 3:30 बजे और रविवार को 2 बजे से संचालित किया जा रहा है। उक्त जानकारी चाणक्य आईएएस एकेडमी के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा ने दी। वहीं संस्थान की जेनरल मैनेजर रीमा मिश्रा ने बताया कि जेपीएससी मेंस को लेकर अभ्यर्थियों के हित के मद्देनजर खोरठा भाषा एवं साहित्य की कक्षाएं खोरठा भाषा विशेषज्ञ और रचनाकार प्रो दिनेश कुमार दिनमणि के माध्यम से ली जा रही है।

उन्होंने कहा कि आगामी शनिवार और रविवार को नि: शुल्क कक्षाएं अभ्यर्थियों को दी जाएगी, जिसमें शामिल होकर अभ्यर्थी लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि खासकर ऐसे अभ्यर्थी जो किसी जॉब में हैं और तैयारी में जुटे हैं, वैसे अभ्यर्थियों का विशेष ध्यान रखते हुए खोरठा भाषा एवं साहित्य की कक्षाएं चाणक्य आईएएस एकेडमी में शुरू की गई है। बताते चलें कि जिस प्रकार यूपीएससी की परीक्षा में वैकल्पिक विषय होता है, उसी प्रकार जेपीएससी में भाषा एवं साहित्य पेपर भी वैकल्पिक विषय के रूप में है, जो सफ़लता का मार्ग तय करता है। बताया गया कि अभी से ही भाषा एवं साहित्य की तैयारी करना लाभप्रद है। इसी को देखते हुए संस्थान में खोरठा भाषा की तैयारी शुरू कर दी गयी है।

Related Articles

Back to top button