Breaking Newsझारखण्डताजा खबरमनोरंजनलाइव न्यूज़

जी डी बगड़िया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में क्रिसमस समारोह मनाया गया

जी डी बगड़िया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में क्रिसमस समारोह मनाया गया

 

जी डी बगड़िया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में क्रिसमस समारोह मनाया गया

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह : जी डी बगड़िया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में क्रिसमस समारोह मनाया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका वंद डीसीना चौरसिया, द्वारा केक काटकर सभी को हार्दिक बधाई दी गई।इस अवसर पर उप प्राचार्य डॉ अनिल प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि हमे अपने जीवन में ईशा मसीह के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए।प्रशिक्षु छात्र छात्राओं ने इस अवसर पर नृत्य संगीत द्वारा क्रिसमस और नव वर्ष का आवाहन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापिका वीणा झा, रजनी कुमारी, माधुरी कुमारी,प्रध्यापक अरघों चटर्जी, आशीष कुमार, आनंद पांडे, मृत्युंजय मिश्रा, अशोक कुमार,अरनब सामंता,अमित कुमार, पंकज गुच्छैत, प्रशिक्षु छात्र छात्राओं

विक्रम,निखिल,अजीत,सूरज,पवन,दिया मीनू,मेधा,प्रतीक्षा,स्वीटी,सुप्रिया एवं योग शिक्षिका सोनी कुमारी इत्यादि की महत्व पूर्ण भागेदारी रही। इसके साथ ही जी डी बगड़िया मॉर्डन एंड वैदिक स्कूल माथाडीह में भी केक काट कर क्रिसमस मनाया गया। यहां बच्चो ने हषोल्लास से रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

Related Articles

Back to top button