जीडी बगड़िया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में मनाया गया जड़ी-बूटी दिवस
जीडी बगड़िया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में मनाया गया जड़ी-बूटी दिवस
जीडी बगड़िया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में मनाया गया जड़ी-बूटी दिवस
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: जीडी बगड़िया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर जड़ी-बूटी दिवस का आयोजन किया गया।इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य वर्तमान समय में समाज को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के साथ-साथ प्राकृतिक प्रदत जड़ी बूटियों का उपयोग कर शरीर को कैसे स्वस्थ बनाया जाए। तथा इनसे विभिन्न रोगों का उपचार कैसे किया जाए इस बारे मैं एक विशेष आयोजन किया गया।
जड़ी बूटी दिवस आयोजन समारोह में पतंजलि परिवार की ओर से विभिन्न अतिथियों की उपस्थिति रही जिनमें मुख्य रूप से पतंजलि जिला प्रभारी नवीन कांत, युवा प्रभारी रणधीर गुप्ता पुष्पा शक्ति, सपना रॉय, अंबर प्रसाद, रेखा देवी एवं योग शिक्षिका सोनी कुमारी इत्यादि मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों की ओर से छात्र छात्राओं को लाभकारी जड़ी बूटियों के बारे में बताया गया कैसे इन जड़ी बूटियों का सेवन करें? उनके लाभ क्या है? तथा जड़ी बूटियों से होने वाले विभिन्न प्रकार के शारीरिक स्वास्थ्य को कैसे ठीक रखा जाए? जैसे विशिष्ट जानकारियों से अवगत कराया, साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि हमारा महाविद्यालय प्रारंभ से ही अपने देश की धरोहर को बचाने तथा वैदिक उपचार जैसे परंपराओं को आगे बढ़ाने की बात करता है। हमें अपने जीवन को स्वस्थ बनाए रखने के लिए अपने औषधि उपचार को अपनाना होगा यह उपचार की प्रक्रिया हमारे शरीर को सुरक्षा के साथ-साथ लाभ पहुंचाता है, महाविद्यालय में शिक्षकों तथा छात्र छात्राओं के द्वारा औषधीय पौधों जैसे तुलसी, एलोवेरा, नीम, गिलोय, पत्थरचट्टा इत्यादि को लगाया गया जिससे वातावरण की शुद्धता के साथ-साथ उपचार हेतु उपयोग तथा लाभ मिलता रहे।
इस कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की प्राध्यापिका वंदना चौरसिया, रजनी कुमारी, बीना झा, माधुरी कुमारी प्राध्यापक अरघो चटर्जी, मृत्युंजय मिश्रा, अशोक पटेल,आनंद पांडे,अर्णव सामंता, अमित कुमार इत्यादि मौजूद रहे साथ ही महाविद्यालय के सभी सत्र 2022 _ 24 के सभी छात्र छात्राओं की उपस्थिति भी कार्यक्रम के दौरान रही।