Breaking Newsझारखण्डताजा खबरशिक्षा

जीएम ग्रुप ऑफ कॉलेज हजारीबाग ने निकाला भव्य तिरंगा शोभायात्रा।

जीएम ग्रुप ऑफ कॉलेज हजारीबाग ने निकाला भव्य तिरंगा शोभायात्रा।

जीएम ग्रुप ऑफ कॉलेज हजारीबाग ने निकाला भव्य तिरंगा शोभायात्रा।

हजारीबाग: स्थानीय पीडब्ल्यूडी चौक स्थित जीएम ग्रुप ऑफ कॉलेज के मुख्यालय से आजादी के 75 वर्ष के शुभ अवसर पर अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज दिनांक 13 अगस्त, 2022 को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जीएम ग्रुप के *निदेशक शंभू कुमार एवं विनय कुमार* के नेतृत्व में इस शोभायात्रा स्थानीय पीडब्ल्यूडी चौक से लेकर डिस्टिक मोड़ चौक से होते हुए इंद्रपुरी चौक , झंडा चौक, कालीबाड़ी चौक, आनंदा चौक से होकर ज्ञान ज्योति कॉलेज ऑफ फार्मेसी तक निकाली गई ।

शोभा यात्रा के उद्घाटन अवसर पर निदेशक विनय कुमार ने कहा कि देखो आज गगन भी सम्मान से मुस्कुरा रहा है क्योंकि खुले आकाश में तिरंगा लहरा रहा है। हजारीबाग के हर घरों में तिरंगा लहरा रहा है। तिरंगा हमारे देश की आन-बान और शान है। हम तिरंगे को झुकने नहीं देंगे।

इस अवसर पर निदेशक शंभू कुमार ने कहा कि हमारे देश को आजादी स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के उपरांत प्राप्त हुई है। स्वतंत्रता सेनानी के बलिदान के प्रतीक के रूप में हम सभी भारतीय तिरंगा को स्वीकार किया है। हर भारतीय को अपने यहां तिरंगा फहराना उनका मौलिक अधिकार है।

इस तिरंगा शोभायात्रा का उद्देश्य हर भारतीयों के मन में देशभक्ति की भावना का विकास करना है। हर भारतीयों को देश की रक्षा का कर्तव्य की याद दिलाना है। जीएम ग्रुप ऑफ कॉलेज, हजारीबाग शिक्षा का महत्वपूर्ण अंग है जहां छात्र-छात्राओं को एक तरफ अकादमिक शिक्षाएं उपलब्ध की जाती है, वहीं दूसरी ओर छात्र-छात्राओं में कूट-कूट कर राष्ट्रीय भावना भरने का प्रयास किया जाता है। यह संस्थान छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु समर्पित है।

इस भव्य तिरंगा शोभायात्रा में संस्थान के हजारों छात्र-छात्राएं तिरंगा लहरा कर हजारीबाग के लोगों को संदेश दिया कि यदि आवश्यकता पड़ी तो देश की रक्षा के लिए छात्र-छात्राएं महत्वपूर्ण योगदान देंगे। सभी छात्राओं ने समवेत स्वर में झंडा गीत, ‘विजई विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा’ गाया।

शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण एक 52 फीट का तिरंगा को शहर के विभिन्न चौक चौराहों में घुमाया गया। इस शोभायात्रा में इंकलाब जिंदाबाद, वंदे मातरम, सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है देखना है जोर कितना बाजुए कातिल में है, जय हिंद, हिंदुस्तान जिंदाबाद, हर करम अपना करेंगे ए वतन तेरे लिए के नारे लगाए गए।

इस तिरंगा यात्रा में जीएम ग्रुप ऑफ कॉलेज के जिन विभिन्न संस्थानों के छात्र-छात्राएं शामिल हुई उनमें ज्ञान ज्योति कॉलेज ऑफ फार्मेसी, ज्ञान ज्योति पारा मेडिकल एंड नर्सिंग स्कूल, जीएम संध्याकालीन महाविद्यालय हजारीबाग, ज्ञान ज्योति मेमोरियल महाविद्यालय हजारीबाग प्रमुख है। इस शोभायात्रा के आयोजन मंडली में जीएम ग्रुप ऑफ़ महाविद्यालय के शिक्षक उमेश कुमार, नीलिमा कुजुर, प्रीति कुमारी, आलोक कुमार पांडे, दयानंद कुमार यादव, विनय कुमार, दीपेंद्र कुमार, अजीत कुमार, प्रीति कुमारी, काजल कुमारी, प्रीति सिंह, उमेश कुमार, ममता गुप्ता, रंजन कुमार, मनोज कुमार थे।

इस अवसर पर निदेशक शंभू कुमार ने कहा कि आजादी के 75वे वर्षगांठ के अवसर पर जीएम ग्रुप ऑफ कॉलेज, हजारीबाग के अधीन अमृत महोत्सव धूमधाम से संपन्न किया जा रहा है। इसके अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, कराई गई है। साथ ही साथ आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर संस्थापक घनश्याम प्रसाद मेहता के विचारों के आधार पर 75 वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया है।

अमृत महोत्सव के अंतर्गत जो विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई है उसमें प्रथम 3 स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button