Breaking Newsझारखण्डताजा खबरलाइफस्टाइललाइव न्यूज़शिक्षा

जीएम ग्रुप ऑफ कॉलेज में वार्षिक खेलकूद और संस्कृति कार्यक्रम का हुआ समापन।

जीएम ग्रुप ऑफ कॉलेज में वार्षिक खेलकूद और संस्कृति कार्यक्रम का हुआ समापन।

 

जीएम ग्रुप ऑफ कॉलेज में वार्षिक खेलकूद और संस्कृति कार्यक्रम का हुआ समापन।

हजारीबाग: जीएम ग्रुप ऑफ कॉलेज,हजारीबाग के तत्वाधान में संचालित ज्ञान ज्योति मेमोरियल कॉलेज के द्वारा वार्षिक खेल-कूद सह सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुई।जिसमें मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम, खेल प्रशिक्षक सह समाजसेवी तापस चक्रवर्ती, राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक डॉ.भोला सर, जीएम ग्रुप ऑफ कॉलेज के निदेशक विनय कुमार, प्राचार्य शंभू कुमार, परीक्षा नियंत्रक रंजन कुमार, राष्ट्रीय सेवा योजना के पदाधिकारी उमेश ठाकुर,नीलिमा कुजूर,रत्नेश कुमार, कटकमसांडी +2 उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापिका शिखा खाखा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ-साथ सर्वांगिण विकास होना है, महाविद्यालय सभी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए बहुउद्देशीय परियोजनाओं को समय-समय पर संचालित करती रहती है, इस बार भी महाविद्यालय ने 6 दिन का कार्यक्रम रखकर खेलकूद प्रतियोगिता के साथ-साथ रंगोली,मेंहदी, फोटोग्राफी,समूह नृत्य, कवि सम्मेलन,भाषण प्रतियोगिता क्विज प्रतियोगिता सभी विधाओं में विद्यार्थियों ने चढ-बढ़कर अपनी भागीदारी को सुनिश्चित किया।सभी विधाओं का परिणाम इस प्रकार है।बालक दौड़ 100 मीटर में प्रथम स्थान में निर्मल कुमार,द्वितीय स्थान छोटेलाल कुमार,तृतीय स्थान पिंटू कुमार। बालक दौड़ 400 मीटर में प्रथम स्थान में छोटेलाल कुमार,द्वितीय स्थान दिलीप सोरेन,तृतीय स्थान दिनेश कुमार भोक्ता। बालक दौड़ 1500 मीटर में प्रथम स्थान में विक्रम कुमार,द्वितीय स्थान विशाल कुमार,तृतीय स्थान दिलीप कुमार, बालिका दौड़ 100 मीटर में प्रथम श्रेणी में अंजली कुमारी,द्वितीय स्थान गुड़िया कुमारी,तृतीय नीतू कुमारी,बालिका दौड़ 400 मीटर में प्रथम स्थान में अंजली कुमारी,द्वितीय स्थान सपना कुमारी,तृतीय स्थान नीतू कुमारी,बालिका दौड़ 1500 मीटर में प्रथम स्थान में अंजली कुमारी,द्वितीय स्थान नंदनी कुमारी,तृतीय स्थान ज्योति कुमारी,फुटबॉल प्रतियोगिता में कक्षा 12वीं विजेता और कक्षा 11वीं उप विजेता,क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता इचाक कॉलेज और उप विजेता हजारीबाग कॉलेज रहा।

कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता बीए सेमेस्टर -3 और उप विजेता कक्षा 12वीं, कविता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अमित रंजन कुमार,द्वितीय स्थान कोमल कुमारी,तृतीय स्थान रितिक मिश्रा,रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सोनी ग्रुप,द्वितीय स्थान जोसफ ग्रुप,तृतीय स्थान नंदनी ग्रुप, भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कोमल कुमारी,द्वितीय स्थान शिवशंकर यादव,तृतीय स्थान नेहा कुमारी,एकल नृत्य में प्रथम स्थान रीना कच्छप,द्वितीय स्थान राहुल पासवान,तृतीय स्थान शिवशंकर यादव,चमच रेस प्रथम स्थान मनीषा कुमारी,द्वितीय स्थान कोमल कुमारी,तृतीय स्थान आरती कुमारी,बालक बैडमेंटन में प्रथम स्थान सचिन कुमार शर्मा,द्वितीय स्थान समीर ,तृतीय स्थान सहजीब सर्वर,बालिका बैडमेंटन में प्रथम स्थान मनीषा सिंह,द्वितीय स्थान भूमि कुमारी ,तृतीय स्थान सपना कुमारी, चेस में प्रथम स्थान समीर,द्वितीय सचिन कुमार शर्मा, तृतीय स्थान सहजेब,कैरम प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवशंकर सिंह,द्वितीय स्थान हिमांशु कुमार,तृतीय स्थान शिवशंकर यादव,

फोटो ग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मो. सलमान,द्वितीय स्थान इशू अंश,तृतीय स्थान शुभम कुमार,क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ऋतिक कुमार मिश्रा,द्वितीय स्थान अनिल कुमार यादव,तृतीय स्थान अमित रंजन कुमार ने बाजी मारी। मंच संचालन दीपेंद्र कुमार और काजल कुमारी ने किया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का बहुत बड़ा योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button