संयुक्ता न्यूज डेस्क
मुंबई-
मुंबई से भुवनेश्वर तक जाने वाली मुंबई-भुवनेश्वर कोणार्क एक्सप्रेस में जीआरपी की टीम ने चलती ट्रेन में ही छापमारी कर दी. इस दौरान 4 यात्रियों के पास से 32 किलोग्राम सोना बरामद किया गया. जिसकी कीमत करीब 12 करोड़ रूपए बताई जा रही है. जीआरपी की कार्यवाई को देखकर कोच के सभी लोगों में हलचल मच गई. वहीं, 32 किलो सोने के आभूषण मिलने के बाद सभी की आंखें खुली की खुली रह गई. इसके साथ ही जीआरपी ने अपनी कार्यवाई शुरू कर दी. बता दें कि चारों यात्रियों से गहनों के दस्तावेज मांगने के बाद उनके पास एक के भी सही स्लीप नहीं थे. अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद यह गहने चोरी के हो सकते हैं, जो किसी दुकानदार को बेचने जा सकते थे.