Breaking Newsखेलझारखण्डताजा खबर

जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

गिरिडीह: पर्यटन कला संस्कृति एवं खेलकूद युवा कार्य विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को गिरिडीह स्टेडियम में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिले के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर समाहर्ता विल्सन वेंगरा सिविल सर्जन एस पी मिश्रा नजारत उप समाहर्ता डॉ सुदेश कुमार फुटबॉल संघ के सचिव गुलाम रब्बान मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत सबसे पहले अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय पाकर किया। जिसके बाद अतिथियों द्वारा विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित और मुख्य अतिथि द्वारा फुटबॉल किक मारकर इसकी शुरुआत की गई। इस दौरान उपायुक्त ने उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेल के दौरान शत-प्रतिशत प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किए। उपायुक्त ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेल भी हमारे जीवन के लिए बेहद जरूरी है। खेल से शरीर में तंदुरुस्ती बना रहता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा बाहर निकलता है।

उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हैं पढ़ाई के साथ साथ को भी जीवन का अभिन्न अंग बनाने की बात कही। प्रतियोगिता के प्रारंभ में पहला मैच उत्क्रमित विद्यालय पचंबा और प्लस टू उच्च विद्यालय बेंगाबाद के बीच हुआ। इस मैच में प्लस टू उच्च विद्यालय बेंगाबाद ने बाजी मारी। वही दूसरा मैच संत जॉन ब्रिटो उच्च विद्यालय गांडेय और प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय पीरटांड़ के बीच खेला गया। जिसमें जॉन ब्रिटो गांडेय विजय घोषित हुई। पहले दिन कुल चार मैच खेला गया।

Related Articles

Back to top button