Breaking Newsझारखण्डताजा खबरबिजनेसराजनीतिलाइव न्यूज़

जिला परिषद में पंचायत भवन चारदीवारी का हुआ टेंडर संवेदक के द्वारा खूब खेला गया मैनेज का खेल

जिला परिषद में पंचायत भवन चारदीवारी का हुआ टेंडर संवेदक के द्वारा खूब खेला गया मैनेज का खेल

जिला परिषद में पंचायत भवन चारदीवारी का हुआ टेंडर संवेदक के द्वारा खूब खेला गया मैनेज का खेल

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह: जिला परिषद परिसर में शनिवार को टेंडर के लिए पहुंचे संवेदको के बीच पेसो की साठ गाठ को लेकर तू तू मैं मैं देखने को मिला। दरअसल 15वें वित्त आयोग से जिला अभियंता जिला परिषद की ओर से विभिन्न प्रखंडों के पंचायत भवन के चारदीवारी निर्माण समेत अन्य योजनाओं से सम्बन्धित 15 योजनाओं का टेंडर होना था। जिसमें एक योजना रद्द किया गया।

संवेदक अपनी योजना का टेंडर डालें लेकिन देखा गया कि योजनाओं में पेसो के बदोलत टेंडर में मैनेज का खेल खेला जा रहा है। जिससे सरकार की आय के स्रोत में कमी होती है। इस दौरान संवेदक जिला परिषद के परिसर में ही टेंडर मैनेज का खेल खेलते नजर आए और योजनाओं में मैनेज कर एक संवेदक के द्वारा टेंडर भरा गया। संवेदक अपने मनमाने तरीके से इस तरह का खेल खेल रहे हैं।

इस तरह के खेल से सरकारी संपत्ति का हानि होती है। जिला अभियंता जिला परिषद कार्यालय के आदेशानुसार निविदा प्राप्ति और निविदा खोलने की तिथि आज ही तय की गई थी इसी को लेकर सभी संवेदक जिला परिषद परिसर पहुंचे थे। लेकिन यहां संवेदक पेसो की साठ गाठ का खेल खेल बैठे।

Related Articles

Back to top button