Breaking Newsझारखण्डताजा खबर

जिप सदस्य कुमकुम देवी ने किया प्रभावित क्षेत्र का दौरा मुआवजे की मांग

बरकट्ठा में हाथियों का कहर जारी,लोगों में भय का माहौल ---

बरकट्ठा में हाथियों का कहर जारी,लोगों में भय का माहौल —

 

जिप सदस्य कुमकुम देवी ने किया प्रभावित क्षेत्र का दौरा मुआवजे की मांग —-

संवाददाता:ईश्वर यादव

हजारीबाग/ बरकट्ठा :- प्रखंड में हाथियों का कहर जारी है। गैड़ा पंचायत के छहरियामो तथा बसरामो गांव में मंगलवार की रात में हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया छहरियामो में अनीता देवी का दुकान तहस-नहस कर दिया और उसमें रखे लगभग 10 क्विंटल चावल और 2 क्विंटल गेहूं खा गये साथ ही दुकान में रखा सामान को क्षति पहुंचाया।वहीं अनीता देवी, रामू मसोमात का घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। खेतों में लगे मकई,अरहर,मूंगफली आदि फसलों को भी बर्बाद कर दिया। हाथियों के भय से लोगों ने इधर उधर भाग कर अपनी जान बचाई।बसरामो में सदीक मियां के घर पूरी तरह से गिरा दिया है तथा उसके घर में रखे लगभग 4 क्विंटल चावल तथा ढाई क्विंटल गेंहू और बक्से में रखा सामान बर्तन टीवी तथा अन्य तरह के घरेलू सामान को पूरी तरह से नष्ट कर दिया। वहीं जिप सदस्य कुमकुम देवी ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। साथ ही विभागीय पदाधिकारियों से पीड़ित ग्रामीणों एवं किसानों के लिए मुआवजे की मांग की है। उन्होंने कहा की एक तो गरीब किसानों के समक्ष सुखाड की स्थिति बनी हुई है। वहीं हाथियों द्वारा मकई,मूंगफली,मूंग आदि फसलों के नुकसान से किसानों के समक्ष विकट परिस्थिति उत्पन्न हो गई। सरकार इसको गंभीरता पूर्वक लेते हुए हाथियों को भगाने के लिए विशेष टीम बुलाते हुए सुरक्षित स्थान पर पहुंचाये और किसानों को उचित मुआवजा दे। अन्यथा पीड़ित किसानों के साथ आंदोलन का रुख अख्तियार किया जाएगा।विदित हो कि लगातार चार दिनों से हाथियों का कहर प्रखंड में जारी है। वनरक्षी राजेन्द्र प्रसाद के मुताबिक हाथियों का झुंड गांवों न घुसे इसके लिए विभाग हर उपाय कर रही है। समाचार लिखे जाने तक हाथियों की झुंड बरकनगांगो स्थित सिमरिया जंगल में अपना डेरा जमाये हुए हैं।

Related Articles

Back to top button