Breaking Newsझारखण्डताजा खबरलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

जिनका आवास नहीं है,घर का सपना प्रधानमंत्री आवास के रूप में होगा पूरा ,जानिए कैसे

जिनका आवास नहीं है,घर का सपना प्रधानमंत्री आवास के रूप में होगा पूरा ,जानिए कैसे

जिनका आवास नहीं है,घर का सपना प्रधानमंत्री आवास के रूप में होगा पूरा ,जानिए कैसे

धनबाद:मलय गोप 

 

धनबाद: चिरकुंडा नगर परिषद की भूमिहीन जनता जो कई वर्षों से जिनका आवास नहीं है, जब भाड़े के घर में रह रहे है,वैसे लोगों का घर का सपना प्रधानमंत्री आवास के रूप में पूरा होने जा रहा है, चिरकुंडा नगर परिषद अध्यक्ष डब्ल्यू बाउरी के अथक प्रयास से मौजा चपड़ा वार्ड नंबर 16 की 1 एकड़ गैरआबाद खाते की जमीन प्रधानमंत्री आवास योजना वर्टिकल 3 के तहत भूमिहीन परिवारों को आवास का लाभ दिलाने हेतु नगर विकास एवं आवास विभाग के पत्र में नि:शुल्क भूमि की स्वीकृति चिरकुण्डा नगर परिषद् को मिली है,जो की धनबाद उपायुक्त महोदय के द्वारा पत्र के माध्यम से चिरकुण्डा नगर परिषद को भूमि की एनओसी भी प्राप्त हो चुकी है ।

चिरकुंडा नगर परिषद के अध्यक्ष डब्ल्यू बाउरी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि धनबाद उपायुक्त महोदय के आदेशानुसार एनओसी प्राप्त हो चुका है जिसमें चिरकुण्डा नगर परिषद क्षेत्र के मौजा चपड़ा वार्ड नंबर 16 में 1 एकड़ जमीन प्राप्त हुई है जो कि 4 करोड़ 84 लाख के लगभग की है यहां की जनता का सपना था कि वर्टिकल 3 में कब हमें प्रधानमंत्री आवास मिलेगा वह सपना अब पूरा हो चुका है जल्द से जल्द आवास बनाए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी इसमें ऐसे गरीब लोगों को जो भाड़े के मकान में रह रहे हैं, भूमिहीन है, जिनके पास घर नहीं है उन्हें घर मिलेगा !दूसरी ओर अध्यक्ष महोदय ने जनता को सावधान रहने को भी कहा की जनता बिचोलियो और दलालों से सावधान रहने वैसे लोगों के झांसे में ना आए जो आपसे पैसे लेकर घर दिलाने का काम करेंगे ! साथ ही वैसे इसके साथ वैसे लोगों को मैं यह बताना चाहता हूं कि जिनको चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में विकास नहीं दिखता वो चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में चार करोड़ की लागत से टाउनहॉल, ढाई करोड़ की लागत से मैरिज हॉल को देखे इसके अलावा स्टेडियम, पार्क, दो स्वास्थ्य केंद्र, विद्युत शवदाह गृह, सुंदरनगर पथ बनाने की प्रक्रिया चल रही है ! वर्टिकल 3 के एनओसी के प्राप्त होने के साथ ही हमारे द्वारा अंचल अधिकारी से बात हो चुकी है अंचल अधिकारी के द्वारा जल्द से जल्द अंचल अमीन के द्वारा जमीन को चिन्हित किया जायेगा और चिरकुंडा नगर परिषद का बोर्ड लगाया जाएगा और बोर्ड में स्पष्ट लिखा जाएगा की भूमि पर किसी तरह का कोई हस्तक्षेप नहीं करें अगर हस्तक्षेप करने का प्रयास किया जाएगा तो उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ! डब्लू बाउरी ने कहा कि मेरा प्रयास है कि हर हाल में गरीब को घर मिले यह मेरा सपना है ! वहीं वार्ड संख्या 16 के वार्ड पार्षद विजय कुमार यादव ने चिरकुंडा नगर परिषद अध्यक्ष को पूरे वार्ड नंबर 16 की जनता की ओर से तहे दिल से बधाई दी और कहा कि अध्यक्ष महोदय के अथक प्रयास से आज चिरकुण्डा नगर परिषद की जनता का सपना पूरा होने जा रहा है यहां की गरीब जनता को घर मिलने जा रहा है मैं चिरकुंडा नगर परिषद अध्यक्ष डब्लू बाउरी का बहोत बहोत धन्यवाद करता हूँ ।

Related Articles

Back to top button