Breaking Newsअपराधझारखण्डटेक्नोलॉजीताजा खबरदेशबिजनेसराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन जलापूर्ति योजना का निरीक्षण

जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन जलापूर्ति योजना का निरीक्षण

 

जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन जलापूर्ति योजना का निरीक्षण

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह: सदर प्रखंड अंतर्गत बरदोंगा में जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन जलापूर्ति योजना का निरीक्षण बुधवार की देर शाम उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ की। मौके पर एनडीसी डॉ सुदेश कुमार प्रशिक्षु आईएएस दीपेश कुमारी बीडीओ दिलीप महतो पीएचडी टू के अधिकारी मुकेश कुमार मंडल मुख्य रूप से उपस्थित थे। उपायुक्त ने निर्माणाधीन जलापूर्ति योजना की बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण क्रम में उपायुक्त ने कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिए। वही गुणवत्तापूर्ण कार्यों को पूरा करने की बात कही। इस बाबत पीएचडी टू के कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार मंडल ने बताया कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता 3 एमएलडी है।

3 टावर में पहले टावर की क्षमता 2 लाख 80 लीटर, दूसरा टावर 2 लाख 60 लीटर और तीसरा टावर दो लाख लीटर क्षमता वाला बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के माध्यम से 45 सौ घरों को हाउस कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। बताया गया कि निर्माण कार्य अंतिम स्टेज पर है और दिसंबर माह से जलापूर्ति शुरू कर दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button