Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइव न्यूज़

जय श्री राम के उद्घोष से गूंजयमान हुआ इलाका, रामनवमी के मौके पर रामभक्तों में दिख रहा है उत्साह

जय श्री राम के उद्घोष से गूंजयमान हुआ इलाका, रामनवमी के मौके पर रामभक्तों में दिख रहा है उत्साह

जय श्री राम के उद्घोष से गूंजयमान हुआ इलाका, रामनवमी के मौके पर रामभक्तों में दिख रहा है उत्साह

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह :  हिन्दुओं का प्रमुख त्योहार रामनवमी पूरे जिले में आस्था के साथ मनाया जा रहा है. पर्व को लेकर कई जगहों पर भगवा ध्वजा लहराया गया तो शोभायात्रा भी निकाली गयी. वहीं भक्ति गीत से पूरा इलाका गुंजायमान रहा. मान्यताओं के अनुसार असुरों के राजा रावण को संहार करने के लिए भगवान विष्णु ने त्रेता युग में भगवान राम के रूप में सांतवा अवतार लिया था. चैत्र मास की नवमीं को अयोध्या के राजा दशरथ की पहली पत्‍‌नी कौशल्या ने भगवान राम को जन्म दिया था. मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्म दिवस को रामनवमी के रूप में मनाने की परंपरा है. रामनवमी के अवसर पर शहर के कई अखाङा कमिटयों की आरे से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. जुलूस में शामिल घोड़ा व झांकी लोगों के आकर्षक का केन्द्र बना रहा. जय श्रीराम के जयघोष के साथ जुलूस में शामिल लोग बैंडबाजे के धुनों पर थिरकते रहे. वहीं पूरा इलाका मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की भक्ति में लीन है. वहीं श्रद्धालुओं ने अपने घरों की छत और आंगन में विधिवत पूजा-अर्चना कर महावीरी पताके फहराए.

वंही शहर के बङा चौक में विभिन्न अखाङा कमिटियों की ओर एक से बढ कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाये गये. यंहा एसपी अमित रेणु, प्रशिक्षु आईएएस उत्कर्ष कुमार, एसडीएम विशालदीप खलको, सीओ रवि भूषण, डीएसपी संजय राणा, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी समेत भारी संख्या में पुलिस बल के जवान तैनात थे. वहीं विश्व हिंदू परिषद ,बजरंग दल , मारवाड़ी मंच,मोहरी मंच के लोगों ने स्टॉल लगाकर अखाड़ा कमेटियों का स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button