जमुआ विधायक के पुत्र के द्वारा जातिसूचक शब्द कहे जाने के विरोध में झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज ने किया प्रेस वार्ता आयोजन कर कार्रवाई करने का किया मांग
जमुआ विधायक के पुत्र के द्वारा जातिसूचक शब्द कहे जाने के विरोध में झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज ने किया प्रेस वार्ता आयोजन कर कार्रवाई करने का किया मांग
जमुआ विधायक के पुत्र के द्वारा जातिसूचक शब्द कहे जाने के विरोध में झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज ने किया प्रेस वार्ता आयोजन कर कार्रवाई करने का किया मांग
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज के बैनर तले शुक्रवार को कचहरी रोड स्थित रंजीत रेस्ट हाउस में समाज के जिला अध्यक्ष विनोद राणा की अध्यक्षता में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता के दौरान समाज के जिला अध्यक्ष विनोद राणा ने बताया कि जमुआ विधानसभा क्षेत्र के विधायक केदार हाजरा के पुत्र द्वारा विश्वकर्मा समाज के जिला उपाध्यक्ष शंभू शर्मा को फोन पर जातिसूचक शब्द का प्रयोग कर गाली देने का कार्य किया गया। जिसका प्रमाण मोबाइल में सुरक्षित है। कहा की विधायक के पुत्र द्वारा जातिसूचक शब्द का प्रयोग करने से पूरे विश्वकर्मा समाज अपमानित हुआ है। जिसके कारण विश्वकर्मा समाज आक्रोशित और दुखी है। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि विधायक केदार हाजरा का पुत्र इन दिनों अपने आप को राजशाही समझने का भूल कर रहे हैं। जिसके कारण समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति को जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित कर रहे हैं। समाज के सचिव देवकी राणा ने कहा की एक विधायक के पुत्र को इस तरह से किसी समाज को लेकर अनर्गल बातें शोभा नहीं देती।
उन्होंने कहा कि समाज के स्वाभिमान को विधायक के पुत्र द्वारा कुचलने का काम किया गया है। जिसको कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने भाजपा के वरीय पदाधिकारियों से विधायक के पद से इस्तीफा की मांग की है। प्रेस वार्ता में प्रदेश सचिव सह अधिवक्ता सुनील कुमार भूषण कोषाध्यक्ष मनोज शर्मा सुनील कुमार आदि समाज के लोग मौजूद थे।