Breaking Newsअपराधझारखण्डताजा खबरलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

जमुआ के कर्माटांड़ में 22 अप्रैल को हुए बुजुर्ग के हत्या आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जमुआ के कर्माटांड़ में 22 अप्रैल को हुए बुजुर्ग के हत्या आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

 

जमुआ के कर्माटांड़ में 22 अप्रैल को हुए बुजुर्ग के हत्या आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह: जमुआ के कर्माटांड़ में 22 अप्रैल को हुए बुजुर्ग के हत्या आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को पपरवाटांड़ समाहरणालय परिसर स्थित पुलिस लाइन से डीएसपी संजय राणा ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी। गिरफ्तार आरोपी में जमुआ थाना क्षेत्र के करमाटांड़ गांव निवासी चोठि भोक्ता, लाली भोक्ता और सहदरी देवी

शामिल है। डीएसपी श्री राणा ने बताया कि 22 अप्रैल को करमाटांड़ गांव निवासी बुजुर्ग वासुदेव यादव का शव बजरंगबली मंदिर के समीप एक खेत से बरामद हुआ था। पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल की तो पता चला की गांव के ही एक परिवार के तीन सदस्यों ने मिलकर वासुदेव यादव की हत्या, ईट से मारकर की थी। बताया कि मृतक बासुदेव यादव नशे की हालत में गांव के ही महिला सहदरी देवी के साथ छेड़खानी करने का प्रयास कर रहा था। जिसके विरोध में उसने अपने पति और पुत्र के साथ और एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर ईट से मार कर बासुदेव यादव की निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद अपराधियों ने मिलकर साक्ष्य मिटाने का भी प्रयास किया था। हालांकि पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के अंदर तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है और एक फरार अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है। गिरफ्तार अपराधी आपस में एक ही परिवार के सदस्य हैं।

जांच पड़ताल के क्रम में पुलिस ने मृतक का एक पैर का चप्पल गोल्डन रंग की घड़ी और घटना में प्रयुक्त ईट का टुकड़ा भी जप्त किया है। प्रेस वार्ता के दौरान इंस्पेक्टर गुलाब सिंह थाना प्रभारी पप्पू कुमार सब इंस्पेक्टर नितेश पांडेय मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button