जमीन रजिस्ट्री के नाम अवैध वसूली का आरोप, जिला निबंधक पदाधिकारी पदाधिकारी के साथ धक्का -मुक्की, जमकर हुआ हंगामा
जमीन रजिस्ट्री के नाम अवैध वसूली का आरोप, जिला निबंधक पदाधिकारी पदाधिकारी के साथ धक्का -मुक्की, जमकर हुआ हंगामा
जमीन रजिस्ट्री के नाम अवैध वसूली का आरोप, जिला निबंधक पदाधिकारी पदाधिकारी के साथ धक्का -मुक्की, जमकर हुआ हंगामा
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह : जमीन के रजिस्ट्री के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए कुछ लोगों ने आज जमकर हंगामा किया. इतना कि नहीं जिला निबंधक पदाधिकारी के साथ धक्का – मुक्की भी की गई. इस बाबत सिरसिया निवासी किशन सिन्हा ने बताया कि वह बेंगाबाद के कर्णपुरा निवासी शोभा चौधरी नामक व्यक्ति की जमीन खरीद रहा है. लेकिन जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए रजिस्ट्री ऑफिस में पदाधिकारी व कर्मियों के द्वारा अवैध रूप से रुपये की मांग की जा रही है और बिना रुपये दिये रजिस्ट्री नहीं कि जा रही है.
बताया कि इसे लेकर कई बार वे लोग रजिस्ट्री ऑफिस का चक्कर काट रहे है लेकिन बार – बार उनलोगों को घुमाया जा रहा है. बताया कि कृष्णा चौधरी की पोती की शादी 6 अप्रैल को है और उन्हें रुपये की दरकार है इसलिए वे अपनी जमीन बेच रहे है, लेकिन रजिस्ट्री नहीं होने के कारण उनकी परेशानी बढ़ गयी है.