Breaking Newsताजा खबरबिजनेसराजनीतिलाइव न्यूज़

जमीन के बदले नियोजन नहीं मिलने शेष बचे विस्थापितों ने अशोक मंडल की अध्यक्षता में एमपीएल गेट किया जाम

जमीन के बदले नियोजन नहीं मिलने शेष बचे विस्थापितों ने अशोक मंडल की अध्यक्षता में एमपीएल गेट किया जाम

जमीन के बदले नियोजन नहीं मिलने शेष बचे विस्थापितों ने अशोक मंडल की अध्यक्षता में एमपीएल गेट किया जाम

धनबाद: मलय गोप

धनबाद: अपने तय कार्यक्रम के अनुसार झामुमो नेता सह मैथन पावर लिमिटेड के विस्थापित नेता अशोक मंडल ने सैकड़ों की संख्या में पहुंचे विस्थापितों के साथ एमपीएल के मुख्य गेट को जाम करते हुए धरना पर बैठ गए । मामला था जमीन के बदले नियोजन । एमपीएल बनने के बाद जिन विस्थापितों का जमीन का अधिग्रहण हुआ था उसमें से कई ऐसे विस्थापित आज भी अपनी नौकरी को लेकर दरबदर भटक रहे हैं । उन विस्थापितों के नियोजन को मुद्दा बनाते हुए स्थानीय झामुमो नेता अशोक मंडल ने सोमवार को पूरे

कार्यकर्ताओं के साथ अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए और कहा कि जब तक प्रबंधन शेष बचे विस्थापितों को नियोजन तथा उनके वेतनमान में वृद्धि नहीं करती है तब तक धरना प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा । हालांकि दोपहर होते-होते एमपीएल तथा स्थानीय पुलिस त्रिपक्षीय वार्ता के लिए धरना दे रहे लोगों के साथ बैठकर वार्ता करने लगे पर काफी देर तक भी वार्ता सफल नहीं हुई और धरना जारी रहा ।

Related Articles

Back to top button