Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइव न्यूज़

जन समस्या को लेकर बैठक संपन्न, स्कूल रास्ते को लेकर लोगों में दिखा आक्रोश 

प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीन रवैये के कारण बच्चों को हो रही है परेशानी : रहमत अंसारी 

जन समस्या को लेकर बैठक संपन्न, स्कूल रास्ते को लेकर लोगों में दिखा आक्रोश 

प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीन रवैये के कारण बच्चों को हो रही है परेशानी : रहमत अंसारी 

संवाददाता : ईश्वर यादव

हजारीबाग/बरकट्ठा: प्रखंड के बरकट्ठा दक्षिणी पंचायत अंतर्गत ग्राम कोनहरा कला स्थित नव सृजित प्राथमिक विद्यालय परिसर में स्वच्छता को लेकर मुखिया अब्बास अंसारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कि गई। बैठक का संचालन ईश्वर यादव ने किया। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुखिया ने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया। उन्होंने लोगों से जल जंगल और जमीन बचाने की अपील की।

बैठक में स्कूल रास्ते को लेकर लोगों में दिखा आक्रोश 

बैठक में ग्रामीणों ने स्कूल रास्ते पर किए गए अतिक्रमण को मुक्त कराने को लेकर हो हल्ला करने लगे ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों पर उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए जल्द मुक्त कराने की मांग की है। ग्रामीणों के मुताबिक अगर स्कूल रास्ते को जल्द अतिक्रमण मुक्त नहीं किया गया। तो बाध्य होकर आंदोलन किया जाएगा।

क्या है मामला 

कोनहरा कला स्थित नव सृजित प्राथमिक विद्यालय के रास्ते के लिए ग्रामीणों ने 3 अप्रैल 2021 को मुखिया मुंशी पासवान की अध्यक्षता में बैठक कर सर्वसम्मति से ग्यारह फीट रास्ते रखने निर्णय लिया था। इस बाबत वरीय पदाधिकारियों को भी अवगत कराया था। लेकिन आज तक रास्ते पर किए गए अतिक्रमण को मुक्त नहीं कराया गया। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

Related Articles

Back to top button