जनता की उमड़ी भीड़आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम का दूसरा फेज शुभारम्भ
जनता की उमड़ी भीड़आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम का दूसरा फेज शुभारम्भ
जनता की उमड़ी भीड़आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम का दूसरा फेज शुभारम्भ
धनबाद:मलय गोप
धनबाद/निरसा: आम नागरिकों को झारखंड सरकार की ओर से लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिएआपकी योजना आपकी सरकार-सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का दुशरा फेज शुभारम्भ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गिरिडीह के झंडा मैदान से 12 अक्टूबर को उद्घटान किए ताकी इसका सीधा लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा सके ।
एगयरकुण्ड प्रखंड के वृंदावनपुर पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार-सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बिनोद कर्मकार एवं आँचधिकारी शुश्री अमृता कुमारी, जिला परिषद सदस्य गुलाम कुरैशी वृंदावन पुर के मुखिया रीता रवानी, एवं 20 सूत्री उपाध्यक्ष आलमगीर अशरफ ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यकम में आम लाभुकों की भागीदारी काफी जादा
देखी गई एवं जो लोग पहुंचे भी थे लाभुक का कहना था कि पूर्व में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जो आवेदन किए थे उस आवेदन का निष्पादन किया गया जमीन संबंध म्यूटेशन एवं सुधार का काम प्रगति में है
आपको बताते चलें कि झारखंड सरकार की 3 साल पूरा होने के उपलक्ष में सरकार ने यह निर्णय लिया कि झारखंड के सभी जिलों के पंचायतों में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलाई जाए एवं आम जनता की जो भी समस्या हो सरकार उसे जल्द से जल्द निष्पादन करें ताकि आम जनता को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो राज्य सरकार इस कार्यक्रम में अपार सफलता दिखा रही हो.