Breaking Newsझारखण्डताजा खबरबिजनेसमनोरंजनलाइफस्टाइललाइव न्यूज़हेल्थ

छठ महापर्व का धार्मिक महत्व के साथ साथ समाज के निर्माण में भी इस महापर्व की बडी भूमिका है

छठ महापर्व का धार्मिक महत्व के साथ साथ समाज के निर्माण में भी इस महापर्व की बडी भूमिका है

छठ महापर्व का धार्मिक महत्व के साथ साथ समाज के निर्माण में भी इस महापर्व की बडी भूमिका है

 

पलामू – मेदिनीनगर नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि छठ महापर्व का धार्मिक महत्व के साथ साथ समाज के निर्माण में भी इस महापर्व की बडी भूमिका है। यह महापर्व सामूहिकता समाजिकता , स्वच्छता और पवित्रता के साथ समाज के प्रति कार्य करने की प्रेरणा भी देता है। आज के दौर में जब लोग आत्मकेंद्रीत हो रहे है, परिवार टूट रहे, वैसै समय में छठ महापर्व यह संदेश दे रहा है समाज के प्रगति के लिए सामूहिकता का भाव जरूरी है।अकेले रह कर कुछ भी नही किया जा सकता है इसलिए एकता के साथ एक दूसरे के प्रति परस्पर विश्वास का भाव आवश्यक है ।

उन्होने कहा जिस तरह अपनी रौशनी देने में भगवान भास्कर किसी तरह का भेदभाव नही करते है, ठीक उसी तरह सामर्थ्यवान और पद पर बैठे लोगों को पूर्वाग्रहरहित हो कर सेवा कार्य करना चाहिए। मनोज सिंह ने कहा कि छठ महापर्व के असली मर्म को आत्मसात करने की जरूरत है।बुधवार को पूर्व उपाध्यक्ष मनोज सिंह ने चैनपुर के महान क्लब द्वारा आयोजित छठ पूजा सामाग्री वितरण कार्यक्रम में छठव्रतियों के बीच गेहूं तथा साड़ी वितरण किया।

उन्होने महान क्लब के कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि इस तरह प्रयास से समाज में सेवा भाव का एक बेहतर वातावरण तैयार होता है। अमित सोनी, अमन मालाकार, अनमोल मालाकार, राजू गुप्ता, राहुल सोनी, राजू सोनी, दीपक अग्रवाल, राजेन्द्र मालाकार, दीपक गुप्ता, मनोज दास सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button