छठ घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड ..
उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ छठ महापर्व संपन्न ---
छठ घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड ..
उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ छठ महापर्व संपन्न —
संवाददाता :ईश्वर यादव
हजारीबाग/बरकट्ठा :लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों पर आस्था का समुद्र उमड पडा।बरकट्ठा प्रखंड का प्रमुख व प्रसिद्ध बेलवा नदी छठ घाट बरदबोही नदी छठ घाट, परबता नदी छठ घाट, बरवां नदी छठ घाट, सलैया बरसोती नदी छठ घाट, कोशो नदी छठ घाट,बेलकपी तालाब छठ घाट, बंडासिंघा छठ घाट, शिलाडीह छठ घाट, कोनहारा कला छठ घाटों पर सैकड़ों श्रद्धालुओ ने भक्तिभाव से उदयीमान व अस्तलाचमी भगवान भाष्कर को अर्घ्य दिया।
विधायक अमित कुमार यादव, पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव, प्रमुख रेणु देवी, पूर्व जीप उपाध्यक्ष चन्दन देवी,पंसस प्रीति गुप्ता व पूर्व मुखिया बसंत साव विभिन्न छठ घाटों पर उपस्थित रहकर भगवान भाष्कर से क्षेत्र की मंगल कामना की सबों ने व्रतियों का आशीर्वाद भी लिया। वहीं श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए सार्वजनिक छठ पूजा समिति की ओर से सार्वजनिक भंडारे की व्यवस्था की गई थी बरकट्ठा के युवकों के अतुलनीय योगदान से छठव्रती युवकों को आशीष दे रहे है। बेलवा नदी छठ घाट पर आकर्षक विद्युत सज्जा का प्रदर्शन ने श्रद्धालुओं को मोहित कर दिया साथ ही तस्वीर खिचाने की होड लगी रही। बरकट्ठा छठ घाट से लेकर चौक बाजार रोड ब्लौक मोड परबता में विद्युत सज्जा का उदाहरण प्रस्तुत किया ।
सबों ने युवकों के प्रयास की सराहना की वहीं विधि व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन ने सराहनीय भूमिका निभाई। प्रमुख रुप से पूजा समिति के अध्यक्ष बिंदु सोनी , सचिव संतोष साहनी, कोषाध्यक्ष धीरज गुप्ता, राजन विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष दिलीप सोनी, कुंदन वर्मा, विनोद सोनी, प्रदीप सिंह, दीपक सोनी, राहुल सोनी, अजीत सोनी, अशोक गुप्ता, शेरा गुप्ता, विकास विश्वकर्मा, गणेश सोनी, पीयूष दास, चंदन रजक, राजेश यादव, अजीत यादव, अजीत मंडल, बिट्टू मोदी, रामजी मंडल, मोनू मंडल, सचिन सोनी, अजय विश्वकर्मा,राहुल गुप्ता, छोटू विश्वकर्मा, सुमन सोनी, जगदीश दास, कैलाश दास,किशोर दास, प्रकाश सोनी, गुड्डू गुप्ता अजीत गुप्ता ईश्वर सिंह अनिल विश्वकर्मा सुमन गुप्ता राज गुप्ता शंकर यादव नीरज सोनी विक्की सोनी गुड्डू सोनी मंटू सिंह अमित कुमार गुप्ता ,संजय कुमार,,मोनु कुमार, मनोज विश्वकर्मा, सुमन, सुबोध, सुनील कुमार ,पप्पू दास, रतन कुमार, अजय कुमार विक्रम, सोनू आदि लोगों का सराहनीय योगदान रहा।