चौबे रेलवे स्टेशन में तीन सुत्री मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन।
चौबे रेलवे स्टेशन में तीन सुत्री मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन।
चौबे रेलवे स्टेशन में तीन सुत्री मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन।
संवाददाता – मुन्ना यादव
हजारीबाग/चलकुशा : प्रखंड के चौबे रेलवे स्टेशन के बगल में 13151अप 13152 डाउन कोलकाता जम्मू तवी एक्सप्रेस के अस्थाई ठहराव को बंद करने के विरोध समेत तीन सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. धरना प्रदर्शन का नेतृत्व चौबे मुखिया कुमार अंशु ने किया. धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिस सदस्य सविता सिंह व प्रमुख प्रतिनिधि दीपक चौधरी उपस्थित थे. चौबे रेलवे स्टेशन में कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस का ठहराव हर वर्ष दुर्गा पूजा से लेकर छठ पूजा तक करीब दो माह तक रहता था लेकिन इस वर्ष मात्र एक सप्ताह के लिए ही चौबे स्टेशन में अस्थाई ठहराव दिया गया. जिससे प्रखंड के लोगों में काफी नाराजगी है. धरना प्रदर्शन में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी हटिया पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस की अस्थाई ठहराव का मांग किया गया तथा लोकल ट्रेन के टिकट के बढ़े दामों को कम करने की मांग की गई. धरना प्रदर्शन को
लेकर चौबे रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के द्वारा सुरक्षा बलों का पुख्ता इंतजाम किया गया था. प्रदर्शनकारियों से वार्ता करने के लिए टी आई व स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार धरना स्थल पर पहुंचे जिसमें प्रदर्शनकारियों द्वारा लिखित मेमोरेंडम देकर कहा गया कि यदि प्रदर्शनकारियों की मांगों को नहीं मांगा माना गया तो 11 अक्टूबर से विशाल धरना प्रदर्शन अनिश्चितकालीन काल तक किया जाएगा. मौके पर युवा समाजसेवी अनुज रवि, माले प्रखंड सचिव अशोक चौधरी, चौबे उप मुखिया प्रतिनिधि भुनेश्वर स्वर्णकार, क्यूम अंसारी, बालमुकुंद चौधरी, बाली राम, बिरेंद्र चौधरी एवं अन्यलोग मौजूद थे।