चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा अपनी धर्म पत्नी के साथ देवघर पूजा करने जाने के क्रम में कुछ देर के लिए परिसदन भवन में रुके ।
चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा अपनी धर्म पत्नी के साथ देवघर पूजा करने जाने के क्रम में कुछ देर के लिए परिसदन भवन में रुके ।
चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा अपनी धर्म पत्नी के साथ देवघर पूजा करने जाने के क्रम में कुछ देर के लिए परिसदन भवन में रुके ।
गिरिडीह:मनोज कुमार
गिरीडीह: झारखंड के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा अपनी धर्म पत्नी के साथ शनिवार को रांची से देवघर पूजा करने जाने के क्रम में कुछ देर के लिए परिसदन भवन में रुके। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के जज जेके महेश्वरी भी उनके साथ थे। परिसदन भवन पहुंचने पर चीफ जस्टिस का स्वागत व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश समेत उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा एसपी अमित रेनू एसडीएम विशाल दीप खलको,एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारियों द्वारा बुके देकर किया गया। जिसके बाद जवानों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। तत्पश्चात चीफ जस्टिस और सुप्रीम कोर्ट के जज ने जिले में कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ थोड़ी देर तक बैठक की। जिसके बाद चीफ जस्टिस उनकी पत्नी और सुप्रीम कोर्ट जज देवघर के लिए प्रस्थान कर गए।
इसके पूर्व झारखंड के चीफ जस्टिस के आने की सूचना को लेकर नगर थाना प्रभारी मुफस्सिल थाना प्रभारी यातायात प्रभारी द्वारा सड़क मार्ग को खाली करा दिया गया था। वही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौक चौराहा पर जवानों की तैनाती कर दी गई थी। परिसदन भवन मार्ग में बड़े वाहनों के आवाजाही पर थोड़ी देर के लिए रोक लगा दी गई थी।