चिपरी गांव की महिला ने गोमिया अंचल के एक राजस्व कर्मचारी पर लगाए गंभीर आरोप
रसीद काटने के एवज में नाजायज राशि लेकर काम नहीं करने तथा प्रताड़ित करने का है आरोप
गोमिया : गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत चिपरी गांव की एक गरीब महिला ने बुधवारको गोमिया अंचल में कार्यरत एक राजस्व कर्मचारी पर जमीनके रसीद काटने के एवज में नाजायज राशि लेकर काम नहीं करने तथा प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाए हैं। गोमिया प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय के बाहर उक्त महिला द्वारा बाकायदा पत्रकारों के समक्ष यह आरोप लगाया कि अंचल कार्यालय का सिस्टम एवं उक्त राजस्व कर्मचारी की कुछ हरकतों के कारण, वे पिछले 2 माह से काफी परेशान हैं, महिला ने अपना आप बीती सुनाते हुए कहा कि रसीद काटने से सम्बंधित अंचल अधिकारी को आवेदन देने के कई दिनों के बाद अंचल कर्मचारी ने मेरे घर जाकर जमीन की जांच की। ततपश्चात कर्मचारी ने अंचल अधिकारी को इसकी सूचना दिया,और बताया कि इसके जमीन में कुछ लोगो द्वारा घर बना कर रह रहा है। तब जाकर मुझे अंचल अधिकारी ने बताया कि अब अपने हिसाब से जांच करेंगे, जो 3, 4 माह का समय लग सकता है।कुछ दिन बीत जाने के बाद मैं दुबारा अंचल कार्यालय पहुंच राजस्व कर्मचारी से मिले, जहा राजस्व कर्मचारी ने रजिस्टर खोला तो देखा कि जमीन का सारा प्लॉट उनका चढा हुआ है, तो कर्मचारी ने मुझे 3 हजार रुपये मांगा और कहाकि पैसा देनेे के बाद ऑनलाइन कर आपका जमीन का रसीद काटा जायेगा। तो मैंने कर्मचारी से कहा कि सर मैं गरीब हूँ उतना पैसा नही है कुछ कम कर पैसा ले लीजिए, और रसीद काट दीजिए लेकिन वह नही माने, अंत मे तीन हजार रुपए कर्मचारी को दे दिए। लेकिन उस दिन भी कर्मचारी ने कहा अभी ऑनलाइन वेबसाइट बंद है साइट खुलते ही काम कर देंगे। ज्यादा दिन होने के बाद मैं दुबारा कर्मचारी से मिले लेकिन अब कर्मचारी कहते हैं कि पुराना रसीद नही है इसलिए अब आपका काम नही होगा। महिला ने कहा कि कर्मचारी पैसा लेकर भी काम नही कर दे रहे हैं पैसा लेने के बाद भी काम करने के बदले वह टाल मटोल कर रहे हैं। इससे कर्मचारी के इस कार्य शैली से हम काफी दुःखी है।कहाकि विगत 2माह से अंचल कार्यालय का चक्कर काट अब थक चुके हैं।सीओ, कर्मचारी सब के सब मिले हुए हैं। सीओ और राजस्व कर्मचारी अब साफ इंकार कर दे रहे हैं की आपका जमीन इसमे है ही नही।कहा कि जब मै 31जनवरी 2022 को कार्यालय पहुंच कर्मचारी से पुनः रिक्वेस्ट करने लगी कि सर जी मेरा जमीन सही है, ऑनलाइन कर रसीद काट दीजिए तो उन्होंने मुझसे कहा कि जल्द काम कराना है तो मेरे साथ मे शारिरिक सम्बंध बनाना होगा। जब मैं इसका विरोध किया तो रसीद न काटने की धमकी कर्मचारी द्वारा दिया गया और बोला गया कि जो करना है कर लो रसीद नही कटेगा। तब जाकर मैं वहां से रोते -बिलखते वापस अपने घर आ गई और सौचने लगी कि यह मेरे साथ क्या हो रहा है,कर्मचारी घुस खाकर भी काम नही करते हैं। वही जब इस सम्बंध में अंचल राजस्व कर्मचारी से बार बार मिलने व फ़ोन पर 2 दिन से लगातार बातचीत कर सच्चाई जानना चाहा तो उन्होंने इस सम्बन्ध में कुछ भी कहने से बच रहे।
क्या कहते हैं गोमिया अंचलाधिकारी: इस सम्बंध में अंचलाधिकारी ने कहा कि जमीन का मामला है,यहां वर्षो से उसका रसीद वगैरह कुछ भी नही कटा है। उक्त महिला के द्वारा आवेदन दिया गया था उसका जांच भी करवाए है जो कर्मचारी का रिपोर्ट आया कि वहां कुछ लोग उक्त जमीन पर घर बना कर रह रहे हैं। ऐसी परिस्थिति में न्यायिक मामला होता है। अभी हमने दोनो पक्षों को नोटिस भी जारी किया है,भूमि सम्बंधित जो भी कार्य है अग्रतर किये जायेंगे। जहां तक राजस्व कर्मचारी के ऊपर महिला ने आरोप लगाई है, इस के बारे में मुझे अब तक कोई जानकारी नही है।