चित्रकूट धाम मंडल की 22 वीं मंडलीय स्काउट एवं गाइड रैली का उद्घाटन
चित्रकूट धाम मंडल की 22 वीं मंडलीय स्काउट एवं गाइड रैली का उद्घाटन
चित्रकूट धाम मंडल की 22 वीं मंडलीय स्काउट एवं गाइड रैली का उद्घाटन
यूपी/चित्रकूट: चित्रकूट धाम मंडल की 22 वीं मंडलीय स्काउट एवं गाइड रैली का उद्घाटन चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में प्रदेश सरकार के जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने दीप जलाकर किया इस मौके पर उन्होंने स्काउट टीमों द्वारा बैंड बाजे की धुन पर शानदार मार्च पास्ट की सलामी ली और शांति के प्रतीक कबूतर छोड़कर रैली का शुभारंभ किया गया । चित्रकूट इंटर कॉलेज और सीपीएस विद्यालय की बालिकाओं ने विशेष कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर सभी का मन मोह लिया। राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने कहा कि स्काउट गाइड बच्चों में देश सेवा मानव सेवा के साथ-साथ स्वावलंबी आत्मविश्वास बनने की क्षमता विकसित करती है ।
यहां पर जो प्रस्तुतियां स्काउट गाइड के बच्चों ने दी वह इनकी प्रतिभा को प्रदर्शित किया ।इस आयोजन के लिए उन्होंने मंडल भर से आए सभी शिक्षकों रैली के संयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम सहसंयोजक प्रधानाचार्य डॉ रणवीर सिंह चौहान व पूरी टीम को बधाई दी। विद्यालय समिति के अध्यक्ष पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र ने कहा कि स्काउट गाइड हमारे देश के भावी जिम्मेदार नागरिक बनाती है। उन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत किया ।स्काउट गाइड संस्था उत्तर प्रदेश लखनऊ से आए विशेष कार्य अधिकारी राजेंद्र सिंह हंसपाल ने कहा कि 1907 में स्काउट संस्था बेडेन पावेल द्वारा शुरू की गई थी आज पूरे विश्व में लगभग 2,80,00000 सदस्य स्काउट गाइड से जुड़े हैं स्काउट गाइड संस्था बच्चों में चरित्र निर्माण आत्मविश्वास राष्ट्र भावना मानवता की सेवा के गुण विकसित करती है यहां पर 3 दिनों तक स्काउट गाइड के बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए तरह तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएगी ।
रैली के सहसंयोजक प्रधानाचार्य डा रणवीर सिंह चौहान ने सभी अतिथियों को स्काउट गाइड का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम ने सभी अतिथियों व पूरे मंडल से आए शिक्षक प्रधानाचार्य में स्काउट गाइड के बच्चों का आभार जताया और कहा कि 3 दिनों तक निष्पक्ष प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका निभा कर सभी शिक्षक इस रैली के सफल आयोजन में सहयोग प्रदान करेंगे। उद्घाटन मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे विनोद वर्मा संजय शुक्ला राजेश सिंह खंडेहा उत्तर प्रदेश शिक्षणेत्तर संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा राकेश प्रताप सिंह जेपी मिश्रा अभिभावक संघ के अध्यक्ष कौशल किशोर पांडेय पूर्व अध्यक्ष छेदी सिंह तोमर कमलाकांत मिश्र आदि मौजूद रहे ।वही विभिन्न जनपदों से आए मंडलीय सहायक आयुक्त स्काउट गाइड पूनम संधू स्मिता द्विवेदी आनंद साहू उपेंद्र सिंह जयप्रकाश सुघर सिंह आराधना गौतम अशोक कुमार शिवपाल संगीता बाबूलाल मूलचंद्र वंदना यादव आराधना सिंह जयप्रकाश दक्ष रामबचन सिंह शंकर यादव शक्ति प्रताप सिंह सेंगर फूलचंद्र चंद्रवंशी जयशंकर प्रसाद ओझा इंद्रदत्त शुक्ला हरिओम सिंह वीरेंद्र सिंह विवेक तिवारी वीरेंद्र शुक्ला देवेंद्र प्रताप सिंह जिला संस्था सचिव सुरेश प्रसाद मोहनलाल दिन हरिहर नाथ सिंह इंद्रेश श्रीवास्तव संतोष विश्वकर्मा रमेश राय रामबाबू वर्मा तीरथ प्रसाद आलोक शुक्ला विवेक श्रीवास्तव विजय कुमार पांडे ममता अमिता कुशवाहा कीर्ति मिश्रा लक्ष्मी देवी श्याम लाल सिंह आदि का सराहनीय योगदान रहा रैली का उद्घाटन सत्र का सफल संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता मयादीन पटेल ने किया ।
विजय त्रिवेदी चित्रकूट