चाणक्य आईएएस एकेडमी की ओर से रविवार को भंडारीडीह रोड स्थित होटल संगम गार्डेन सभागार में करियर सेमिनार का आयोजन किया गया।
चाणक्य आईएएस एकेडमी की ओर से रविवार को भंडारीडीह रोड स्थित होटल संगम गार्डेन सभागार में करियर सेमिनार का आयोजन किया गया।
चाणक्य आईएएस एकेडमी की ओर से रविवार को भंडारीडीह रोड स्थित होटल संगम गार्डेन सभागार में करियर सेमिनार का आयोजन किया गया।
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: चाणक्य आईएएस एकेडमी की ओर से रविवार को भंडारीडीह रोड स्थित होटल संगम गार्डेन सभागार में करियर सेमिनार का आयोजन किया गया। यह आयोजन चाणक्य आईएएस एकेडमी के वाइस प्रेसिडेंट व मोटिवेशनल स्पीकर विनय मिश्रा व चाणक्य आईएएस एकेडमी की जनरल मैनेजर रीमा मिश्रा की ओर से गिरिडीह के युवाओं को मोटिवेट करने के उद्देश्य से आहूत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, चाणक्य आईएएस एकेडमी के वाइस प्रेसिडेंट, जनरल मैनेजर व प्रशिक्षु आईएएस दीपेश कुमारी के हाथों दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए मोटिवेशनल स्पीकर विनय मिश्रा ने सिविल सेवा के प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी को लेकर कई अहम बातें मौजूद अभ्यर्थियों को बताई। उन्होंने कहा कि यूपीएससी की तैयारी के लिए 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद का समय अहम माना जाता है। इसलिए अगर आप सिविल सेवा की ओर रूख करना चाहते हैं तो आप बारहवीं के बाद तैयारी शुरू कर दें। उन्होंने कहा कि युपीएससी की तैयारी के लिए मौजूदा पाठ्यक्रम और ग्रेजुएशन का पाठ्यक्रम एक दूसरे के पूरक हैं। कहा कि एक बार बीता हुआ समय कभी वापस नहीं आता है, इसे व्यर्थ कार्यों में बरबाद न करें। उपायुक्त श्री लकड़ा ने अभ्यर्थियों को सही दिशा में निरंतर परिश्रम करते रहने की बात कही और कहा कि किसी भी अभ्यर्थी के लिए लक्ष्य निर्धारण आवश्यक है, इसलिए तैयारी लक्ष्य निर्धारण कर करें, सफलता अवश्य मिलेगी।
एकेडमी की जनरल मैनेजर रीमा मिश्रा ने कहा कि सिविल सेवा के क्षेत्र में झारखंड अव्वल स्थान पर आए, इसी उद्देश्य के साथ चाणक्य आईएएस एकेडमी आगे की दिशा में बढ़ रहा है। यही वजह है कि देश की राजधानी दिल्ली में मिलने वाली तमाम सुविधाएं चाणक्य आईएएस एकेडमी के झारखंड के रांची, हजारीबाग व धनबाद के शाखाओं में उपलब्ध कराई गई है।
प्रशिक्षु आईएएस दीपेश कुमारी ने भी कई महत्वपूर्ण बातें मौजूद अभ्यर्थियों को बताई और कहा कि दृढ़ संकल्प के साथ उचित मार्गदर्शन में की गई तैयारी सफलता अवश्य दिलाती है। मौके पर हज़ारीबाग शाखा के सेंटर हेड मोहन कुमार स्मिता भारती समेत बड़ी संख्या में अभ्यर्थी व अभिभावक मौजूद थे।