चाणक्य आईएएस एकेडमी की ओर से निःशुल्क करियर सेमिनार 27 अगस्त को
ग्रेजुएशन के साथ साथ यूपीएससी की तैयारी से अभ्यर्थियों को दोहरा लाभ : विनय मिश्रा
चाणक्य आईएएस एकेडमी की ओर से निःशुल्क करियर सेमिनार 27 अगस्त को
11 बजे दिन से होगी सेमिनार की शुरुआत, सेमिनार में अभ्यर्थियों के साथ साथ अभिभावक भी हो सकते हैं शामिल
ग्रेजुएशन के साथ साथ यूपीएससी की तैयारी से अभ्यर्थियों को दोहरा लाभ : विनय मिश्रा
सफलता के लिए समय का सदुपयोग और उचित मार्गदर्शन आवश्यक : रीमा मिश्रा
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरीडीह: हर अभ्यर्थी की तमन्ना जीवन में सफलता पाने की होती है और ऐसी सोंच होना आवश्यक भी है। सिविल सेवा परीक्षा की बात की जाए तो भारत के प्रतिष्ठित परीक्षाओं में शुमार सिविल सेवा परीक्षा की सफलता के लिए योजनाबद्ध तरीके से तैयारी करके ही इसे हासिल किया जा सकता है। इसी को लेकर मेन रोड, राजा बंगला, गिरीडीह स्थित होटल संगम गार्डेन सभागार में आगामी 27 अगस्त को दिन के 11 बजे से नि: शुल्क करियर सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शामिल हो कर अभ्यर्थी लाभान्वित हो सकते हैं। उक्त बातें होटल गार्डेन व्यू सभागार में शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान संस्थान के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा ने मीडियाकर्मियों से कही। उन्होंने कहा कि हकीकत में देखा जाए तो यूपीएससी और ग्रेजुएशन का पाठ्यक्रम एक-दूसरे के पूरक हैं। ऐसे में ग्रेजुएशन के साथ साथ यूपीएससी की तैयारी अभ्यर्थियों के लिए दोहरा लाभ साबित होगा। अब इसे योजनबद्ध तरीके से कैसे अभ्यर्थी जीवन में इसे अमल में लाना है यह नि: शुल्क सेमिनार के माध्यम से बताया जाएगा। वहीं मीडियाकर्मियों से बात करते हुए चाणक्य आईएएस एकेडमी की जनरल मैनेजर रीमा मिश्रा ने कहा कि नि: शुल्क सेमिनार केवल अभ्यर्थियों के लिए ही नहीं बल्कि उनके अभिभावकों के लिए भी आवश्यक है। इसलिए अभ्यर्थियों के साथ उनके अभिभावकों को भी सेमिनार में शामिल होना चाहिए ताकि अभ्यर्थी को करियर की ऊंची उड़ान में अभिभावक की मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि करियर चुनाव में मार्गदर्शन आवश्यक है। इस सेमिनार के जरिए करियर चुनाव करते समय किन बातों पर ध्यान देना आवश्यक है, कैसे कम समय में सफलता के ख्वाब को हकीकत में तब्दील किया जाए, समय का सदुपयोग कैसे करें, तैयारी के रास्ते में पड़ने वाली बाधाओं में मार्गदर्शन की भूमिका समेत हर वह जानकारी अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों को प्रदान की जाएगी, जो अभ्यर्थी के करियर में चार चांद लगा सकता है।
वहीं हजारीबाग सेंटर हेड मोहन कुमार ने बताया कि नि: शुल्क सेमिनार में चाणक्य आईएएस एकेडमी के वाइस प्रेसिडेंट व मोटिवेशनल स्पीकर विनय मिश्रा, संस्थान की जनरल मैनेजर रीमा मिश्रा बतौर मुख्य वक्ता मौजूद रहेंगे। उन्होंने अभ्यर्थियों के साथ साथ अभिभावकों को भी इस नि: शुल्क सेमिनार में शामिल होने की अपील की है।