चलकुशा हाॅलि एंजल पब्लिक स्कूल में छात्र छात्राओं ने मनाया रक्षाबंधन का त्योहार
चलकुशा हाॅलि एंजल पब्लिक स्कूल में छात्र छात्राओं ने मनाया रक्षाबंधन का त्योहार
चलकुशा हाॅलि एंजल पब्लिक स्कूल में छात्र छात्राओं ने मनाया रक्षाबंधन का त्योहार
संवाददाता :मुन्ना यादव
हजारीबाग:चलकुशा प्रखंड अंतर्गत हॉलि एंजल पब्लिक स्कूल चलकुशा में गुरुवार को रक्षाबंधन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ उप -प्रधानाचार्या सोनी बर्णवाल ने दीपक प्रज्वलित करके किया। विद्यालय की छात्राओं ने छात्रों की कलाई पर राखी बांधकर मुंह मीठा कराया तथा उनकी लंबी आयु की कामना की ।छात्रा लक्ष्मी , विद्या, पूजा, चुन्नू , करिश्मा, संतोषी, पूनम, आशा , अंजली एवं खुशबू ने राखी गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को यादगार बना दिया।वहीं छात्र दीपक , सुमन , राहुल , अमित, अंकित , रविंद्र ने बताया कि राखी का त्यौहार का हम बेसब्री से इंतजार करते हैं ।विद्यालय के निदेशक सोनू कुमार ने बताया कि विद्यालय में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने से छात्र एवं छात्राओं के बीच भाई – बहन का रिश्ता मजबूत होता है। तथा बच्चों के बीच प्यार की भावना जागृत होती है।वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीकांत ठाकुर ने रक्षाबंधन को सामाजिक समरसता का प्रतीक त्यौहार बताते हुए कहा कि राखी भाई बहनों की अटूट प्रेम का जीवंत रूप है ।इस अवसर पर शिक्षक रामदेव महतो ,गौतम सोनी , धर्मेंद्र महतो, भानु प्रताप , नसीम आलम , संदीप कुमार , गुरुचरण यादव ,रीता सिंह ,शशि प्रिया , किरण कुमारी , राजू यादव , मुस्कान सिंह , गणेश कुमार इत्यादि उपस्थित थे ।