चलकुशा मे माले ने किया प्रतिवाद मार्च व कार्यालय का उद्घाटन।
चलकुशा मे माले ने किया प्रतिवाद मार्च व कार्यालय का उद्घाटन।
चलकुशा मे माले ने किया प्रतिवाद मार्च व कार्यालय का उद्घाटन।
संवाददाता – मुन्ना यादव
हजारीबाग: चलकुशा के चांदनी चौक से प्रखंड मुख्यालय तक माले ने किया प्रतिवाद मार्च। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ऐपवा प्रदेश अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य सविता सिंह थी । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड सचिव अशोक चौधरी व संचालन मुन्ना राणा ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जीप सदस्य ने कही की कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा भाजपा का सांसद रहे और लोगों को निराश किया। किसान मजदूर छात्र नौजवान छले गए प्रखंड में अबूआ आवास के नाम पर पैसे की लेनदेन किया जा रहा है जो गरीब है जिनकी घर मिट्टी का है या फिर जिन्हे रहने लायक मकान नहीं है वैसे लोगों को अबुआ आवास नहीं मिल रहा है उन लोगों को मिल रहा है जिनके पास पक्का मकान 6 चक्का वाहन है उन लोगों को प्रखंड कर्मियों के द्वारा मकान दिया जा रहा है। इसकी जांच होनी चाहिए हम लोगों का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिलकर इस मामले कि जानकारी देंगे। प्रतिवाद मार्च व कार्यालय उद्घाटन के बाद पांच सूत्री मांग चलकुशा को कोडरमा जिला में शामिल करो, नल जल योजना के तहत प्रखंड के सभी घरों में क्यों नहीं पहुंचा पानी, अबूआ आवास में गड़बड़ी की जांच कर गरीब लोगों को आवास दो, हर घर में बिजली मीटर की की व्यवस्था करो,
चलकुशा स्वास्थ्य केंद्र में संपूर्ण इलाज की व्यवस्था करो के मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी निधि रजवार को ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम में प्रखंड कमेटी के एवं जिला कमेटी के सदस्य नईम, अंसार, अलाउद्दीन अंसारी, हिदायत अंसारी, मुस्लिम अंसारी, रामप्रसाद राम, बासुदेव पासवान, महेश राम, उपेंद्र सिंह, बाबूजन अंसारी समेत सैकड़ो महिलाएं पुरुष शामिल थे।