Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइव न्यूज़

चलकुशा प्रखंड सभागार मे बीस सूत्री की बैठक संपन्न।

चलकुशा प्रखंड सभागार मे बीस सूत्री की बैठक संपन्न।

चलकुशा प्रखंड सभागार मे बीस सूत्री की बैठक संपन्न।

संवाददाता – मुन्ना यादव 

हजारीबाग/चलकुशा : प्रखंड सभागार में बीस सूत्री की बैठक बीस सूत्री अध्यक्ष सलीम अंसारी की अध्यक्षता में की गई। बैठक में मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य सविता सिंह प्रखंड विकास पदाधिकारी समरेश प्रसाद भंडारी बीस सुत्री उपाध्यक्ष मोइनुद्दीन शामिल हुए। बैठक में शिक्षा विभाग पेयजल विभाग खाद आपूर्ति जेएसएलपीएस एवं अन्य विभाग से उपस्थित हुए। बैठक में बिजली विभाग एवं वन विभाग से कोई उपस्थित नहीं हुए। जिप सदस्य सविता सिंह ने कही की 20 सूत्री की बैठक की चर्चा जिला परिषद की बैठक में उठाऊंगी और पूरे प्रखंड का विकास कराने का हर संभव प्रयास करूंगी। पूरे प्रखंड में सही तरीके से अगर यदि योजनाओं को किया जाए तो चलकुशा प्रखंड विकासशील प्रखंड कहलाएगा और इसके लिए आप सबों का सहयोग चाहिए।

बीस सूत्री अध्यक्ष सलीम अंसारी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में हर एक बच्ची को दो स्वेटर देना था लेकिन एक स्वेटर दिया गया। एवं जो पोषाहार बच्चों को मिलनी चाहिए वह नहीं मिल पाती है। सेविकाओं के द्वारा किशोरी फुले बाई योजना का दुरुपयोग किया गया इस योजना का कुछ बच्चे को पैसे आये। और कुछ बच्चे का पैसे नहीं आए।

शिक्षा विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर एवं कोऑर्डिनेटर की बहाली चलकुशा के नाम से है और बरकट्ठा में रहते हैं। प्राइवेट विद्यालय में बच्चों की होड़ लगी है लेकिन सरकारी स्कूलों में सरकार के द्वारा सारी सुविधाएं देने के बाद भी सरकारी स्कूलों में कोई अपने बच्चों को नहीं पढ़ाना चाहते आखिर इसका क्या कारण है। पेयजल विभाग के द्वारा मिस्त्री का बहाल किया जाए जिससे लोगों को सुविधाएं मिले।

प्रखंड विकास पदाधिकारी समरेश प्रसाद भंडारी ने कहा कि सरकार के द्वारा जो भी योजनाएं है उसे सही ढंग से धरातल पर काम किया जाएगा। और नहीं उपस्थित होने वाले अधिकारियों पर होगा स्पष्टीकरण एवं चलकुशा मे बीआरसी भवन का बार-बार मांग किया जा रहा है , बीआरसी भवन चलकुशा में उपलब्ध हो गया है।

20 सूत्री उपाध्यक्ष मोइनुद्दीन ने कहा कि जो भी सरकार की योजना है उसे हर एक अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है। बिजली विभाग के द्वारा मीटर नहीं लगाने के कारण सरकार के द्वारा सौ यूनिट फ्री बिजली किसी को लाभ नहीं मिल पा रहा है। वन विभाग कोई मीटिंग में उपस्थित नहीं होते हैं और जहां से शिकायत किया जाता है वहां वन विभाग के द्वारा कर्रवाई नहीं किया जाता है। बैठक में मुख्य रूप से 20 सूत्री सदस्य रामकिशोर पांडेय, अरुण चौधरी, वीरेंद्र यादव, दशरथ दास, संतोष भुइयां, द्रोपति देवी कृषि पदाधिकारी शैलेश रंजन खाद आपूर्ति पदाधिकारी गणेश प्रजापति, सीआई आजाद सिंह, बीपीएम लक्ष्मण दांगी, जेएसएलपीएस बीपीएम केदार प्रजापति, प्रदीप तिर्की, निखिल कुमार, विकास दास, विजय पाल, माटिल्डा टोप्पो, कुमारी संयुक्ता, पूरन पासवान, जुगू महत्तो रूपेश कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button