चलकुशा प्रखंड में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति का किया गया प्रखंड स्तरीय बैठक।
चलकुशा प्रखंड में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति का किया गया प्रखंड स्तरीय बैठक।
चलकुशा प्रखंड में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति का किया गया प्रखंड स्तरीय बैठक।
संवाददाता – मुन्ना यादव
हजारीबाग: बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत चलकुशा प्रखंड मुख्यालय के समीप झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति का प्रखंड स्तरीय जन जागरण बैठक रखा गया। जिसका नेतृत्व ब्रह्मदेव कुमार ,द्वारा किया गया जिसमें छात्र नेता सह जेबीकेएएसएस के केन्द्रीय सदस्य मनोज यादव बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के जेबीकेएसएस नेता रविशंकर यादव, बरही विधानसभा क्षेत्र के जेबीकेएसएस के नेता कृष्णा यादव बैठक में मुख्य रूप से शामिल हुए।
बैठक में छात्र नेता मनोज यादव ने कहा की झारखंड में 23 वर्ष तक सबको मौका दिया सभी ने जनता को बेवकूफ बनाया। 2024 में जनता के साथ में मिलकर जेबीकेएसएस मारेगी चौका ही चौका और साथ में कहा की मुंडा ने मुड़ दीया, कोड़ा ने कोड दिया और हेमंत सरकार ने जनता का कमर तोड़ दिया! जेबीकेएसएस के नेता रविशंकर यादव ने कहा – झारखंड का निर्माण हुए 23 साल हो गई है और अभी तक झारखंड में जितने भी पार्टी आई सिर्फ लूटने का काम किया है। यहां के जितने भी युवा है पढ़ लिखकर रोजगार के तलाश में दर-दर ठोकरे खाकर प्रदेश प्रवास करती है और यहां की सरकार कान में तेल लेकर सो रही है! बरही विधानसभा क्षेत्र के जेबीकेएसएस के नेता कृष्णा यादव ने कहा झारखंड में अभी तक ना नियोजन नीति ना स्थानीय नीति ना उद्योग नीति अभी तक झारखंड का कोई विशेष रूप से परिभाषा नहीं दी गई है!
बैठक में ब्रह्मदेव यादव,दिपक कुमार, कुलदीप मोदी, दीपक साव, सोनू कुमार, दिल मोहम्मद, खगोश साव, बालेश्वर सिंह, पंकज सिंह, संजय यादव, कैलाश राणा, मुकेश राम एवं काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।