चलकुशा प्रखंड में अवैध बालू उठाव को लेकर किया गया बैठक
चलकुशा प्रखंड में अवैध बालू उठाव को लेकर किया गया बैठक
चलकुशा प्रखंड में अवैध बालू उठाव को लेकर किया गया बैठक
संवाददाता – मुन्ना यादव
हजारीबाग : चलकुशा प्रखंड अंतर्गत शिवपूरी धाम मंदिर मसानी के समीप अवैध बालू उठाव रोकने को लेकर बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता मुखिया संघ अध्यक्ष आलोक सिंह व संचालन पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष दशरथ यादव ने किया। बैठक में मुख्य रूप से बडाकर नदी,बरसोती नदी एवं चलकुशा प्रखंड अंतर्गत सभी नदी के घाटों से अवैध बालू उठाव को बंद करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बताया गया की प्रत्येक दिन रात्रि में तकरीबन 100 की संख्या में ट्रैक्टर द्वारा अवैध बालू का उठाव किया जा रहा है।जबकि सरकार की ओर से बालू उठाव पर पूर्णतः रोक है।इसलिए चलकुशा प्रखंड एवं पंचायत के प्रतिनिधियों के द्वारा अवैध बालू उठाव पर यथाशीघ्र रोक लगाया गया। मौके पर
1. मुखिया संघ अध्यक्ष आलोक सिंह ने कहा कि बालू माफियाओं के द्वारा अवैध रूप से बालू उठाव कर दुसरे जिला भेजा जा रहा है। जिससेआने वाले समय मे हमारे क्षेत्र के लोगों को बालू नहीं मिल पाएगा।
2. पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि केदार यादव ने कहा कि आज से अवैध बालू की तस्करी नहीं होने देंगे।
3.पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष दशरथ यादव ने कहा की हमारे क्षेत्र के लोगों को प्रधानमंत्री आवास, सरकारी योजनाएं एवं आवश्यकता के अनुसार बालू मिलेगा।
4. सलैयडीह मुखिया सुखदेव यादव ने कहा कि इस बालू बचाव अभियान मे सभी लोग शामिल होकर आने वाले पीढ़ी के लिए बालू बचावें
5. समाजसेवी रामप्रसाद यादव ने कहा की अवैध बालू उठाव के लिए कोई भी गाडी आएगी उसे हमलोग खाली गाडी वापस भेज देंगे।
5. समाजसेवी बाबुलाल बिहारी ने कहा की माफियाओं ने अवैध रूप से बालू उठाव कर बाहार भेज रहे हैं। इसलिए अगर अपने क्षेत्र की जनता को बालू की जरूरत पडती है तो अपने पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं अन्य प्रतिनिधि के लेटर पेड पर लिखवाने पर मिलेगा।
बैठक में मुख्य रूप से बाबूलाल यादव, सुभाष ठाकुर, अशोक ठाकुर, विश्वनाथ मोदी, वीरेंद्र यादव, इंद्रदेव सिंह, बगन साव, सूरज मोदी, रामकिशन यादव, करमचंद यादव, श्रीराम हांसदा, पियारी साव, संतोष यादव, सुरेश पांडेय गौतम यादव एवं अन्य लोग शामिल थे।