Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीति

चलकुशा प्रखंड मुख्यालय में मेगा लीगल इम्पावरमेंट शिविर का किया गया आयोजन : शिविर में आम जनों की भागीदारी नहीं

चलकुशा प्रखंड मुख्यालय में मेगा लीगल इम्पावरमेंट शिविर का किया गया आयोजन : शिविर में आम जनों की भागीदारी नहीं

चलकुशा प्रखंड मुख्यालय में मेगा लीगल इम्पावरमेंट शिविर का किया गया आयोजन : शिविर में आम जनों की भागीदारी नहीं

 

संवाददाता:- मुन्ना यादव

 

हजारीबाग: चलकुशा प्रखंड मुख्यालय परिसर में मेगा लीगल इम्पावरमेंट शिविर का आयोजन किया गया. लेकिन प्रचार-प्रसार के अभाव में लोग जन कल्याणकारी शिविर में पहुंचने से महरूम रह गए. इस शिविर में ज्यादातर ब्लॉक का स्टाफ आंगनबाड़ी सेविका एवं पदाधिकारी ही नजर आए इनके जरिए ही इस मेगा शिविर का खानापूर्ति किया गया. यह शिविर साल में संभवत एक बार ही आयोजन किया जाता है, जिसमें लोग अपने कानूनी मामलों के समाधान को लेकर ब्लॉक आते हैं तथा मजिस्ट्रेट उनके समस्याओं का समाधान करने की कोशिश करते हैं. लेकिन कल्याणकारी शिविर का प्रचार प्रसार नहीं होने के कारण लोग शिविर में नहीं पहुंच पाए. पत्रकारों के पूछे जाने पर प्रखंड प्रमुख नीतू कुमारी ने कहीं की इस शिविर का प्रचार करीब एक सप्ताह पूर्व से ही करना चाहिए था प्रचार-प्रसार नहीं होने के कारण लोग नहीं पहुंच पाए. जिप सदस्य सविता सिंह ने कहीं की इस कैंप में एक भी समस्या का समाधान नहीं होना यहां की जनता के लिए दुर्भाग्य है यदि मेगा इम्पावरमेंट शिविर का प्रचार प्रसार होता तो निश्चित ही यहां की जनता को फायदा पहुंचता है, यदि इस शिविर में एक भी मामला का समाधान होता तो लोगों के बीच एक अच्छा संदेश जाता. मुखिया संघ अध्यक्ष आलोक सिंह ने कहा कि पदाधिकारी समझते हैं कि डिजिटल तौर पर लेटर व्हाट्सएप पर डाल देने से प्रचार हो जाएगा लेकिन वास्तव में व्हाट्सएप ग्रुप से सभी लोग जुड़े नहीं होते, कई लोगों के पास मोबाइल नहीं होती है. ऐसे में उन लोगों के पास संदेश पहुंचना मुश्किल है इस तरह के जन कल्याणकारी शिविर को लाउडस्पीकर के जरिए प्रचार कर लोगों को जानकारी देनी चाहिए. वही मनैया पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि शंकर साव ने कहा की हमलोगों को इस शिविर के बारे में कोई जानकारी नहीं है

Related Articles

Back to top button